• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-07 16:21:47    
चीन हरित वास्तु-निर्माण का विकास

cri
शहरों व बस्तियों के निर्माण व पर्यावरण के बीच समन्वय विकास को बरकरार रखने के लिए, चीन सरकार ने ग्रीन इमारत की भारी सिफारिश की पेशकश की है। कथित ग्रीन इमारत वो है कि लोगों को स्वस्थय , आरामदायक व सुरक्षित रहने की जगह तथा कार्य व गतिविधि का वायु मंडल प्रदान किया जा सके, इस के सात संसाधन का बेहतरीन रूप से इस्तेमाल किया जा सके व इमारत के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को एक हद तक कम किया जाए। इस के अलावा, मकानों के अन्दर नहाने व शौचालय धोने के पानी के प्रयोग को कम किया जाए तथा मकान के बाहर सौलर उर्जा व छत के उपर वर्षा के पानी को एकत्र करने के साज सामान आदि की सुविधा प्रदान हो सके, ताकि प्राकृतिक संसाधन की किफायत की जा सके। चीन के निर्माण मंत्री वांग क्वांग थाओ ने कहा कि इमारत किफायत कार्य को चलाने व मौजूदा इमारतों में उर्जा किफायत के लिए सुधार करना, चीन के भविष्य़ विकास की योजना में रखा गया है।