• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 4th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-01-04 16:46:32    
प्यारे पांडा की जन्मभूमि सछ्वान प्रांत

cri

प्रिय दोस्तो , शायद आप को दक्षिण-पश्चिम चीन स्थित सछ्वान प्रांत के बारे में ज्यादा मालूम नहीं होगा , पर दुर्लभ जानवर पांडा से जरूर परिचित होंगे । सछ्वान प्रांत प्यारे पांडा की जन्मभूमि है ।

इतना ही नहीं , इस प्रांत में पृथ्वी के स्वर्ग के नाम से विख्यात च्यु चाई काउ व ह्वांलुंग पर्यटन क्षेत्र , विश्वविख्यात बौद्ध धार्मिक स्थल अ मई पर्वत व लो शान पर्वत , विश्व में सब से प्राचीन जल संरक्षण परियोजना तू च्यांग य्येन , चीनी ताउ धार्मिक स्थल छिंग छंग पर्वत आदि पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र रहे हैं , साथ ही अचानक लुप्त हुई कोई दो हजार वर्ष पुरानी सान शिंग त्वी संभ्यता और भी अधिक चर्चित है , वह विश्व करिश्मा मानी जाती है ।

प्रिय श्रोताओ , अब आप को पता चल गया है कि दक्षिण-पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत में पर्यटन संसाधनों की कितनी भरमार है ।

प्रिय दोस्तो , अब हम चलें , पृथ्वी का स्वर्ग कहलाने वाले च्यु चाइ काउ व ह्वांगलुंग पर्यटन क्षेत्र का दौरा करने ।

च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र चीन के पश्चिम सछ्वान प्रांत के आपा तिब्बती व छ्यांग जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर में आबाद है । उस का आकार प्रारूप अंग्रेजी अक्षर वाई जैसा है और वह चालीस किलोमीटर से अधिक लम्बी पहाडी घाटी है । क्योंकि इस पहाड़ी घाटी में नौ तिब्बती गांव बिखरे हुए हैं , इसीलिये उस का नाम च्यु चाइ कोउ यानी नौ गांवों वाली घाटी रखा गया है ।

इजराइल से आये पर्यटक श्री मोरोहम याम को चीन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करना बहुत पसंद हैं । पिछले कई वर्षों में वे चीन के पेइचिंग , शांगहाई , चच्यांग और शेन शी जैसे क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं और चीन के रीति-रिवाजों व अनुपम प्राकृतिक दृश्यों से काफी वाकिफ हैं । पर च्यु चाउ कोउ पर्यटन क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य देखने के बाद वे एकदम अवाक रह गये ।

यह चीन का सब से रमणीक स्थल है , मैं ने दूसरे क्षेत्रों में इतने अलग ढ़ंग का प्राकृतिक दृश्य कभी भी नहीं देखा ।

च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र यहां के पानी से चमत्कृत है , यहां का पानी इस पर्यटन क्षेत्र की आत्मा ही है । च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र की नदी घाटी में सौ से अधिक छोटे-बड़े चमत्कारिक ऊंचे पहाड़ी तालाब फैले हुए हैं , स्थानीय तिब्बती लोग उन्हें हाई ची यानी समुद्र के बेटे कहते हैं । इन तालाबों का पानी इतना स्वच्छ व पारदर्शी है कि तालाब की तह पर पत्थर , जलीय घास व सड़े हुए पत्ते साफ-साफ दिखाई देते हैं , यहां के पानी का रंग भी बदलता रहता है , कभी नीलम के रंग जैसा नीला मालूम पड़ता है , तो कभी रत्न जैसा हरा नजर आता है । मसलन च्यु चाइ कोउ पर्यटन क्षेत्र में सब से बड़ी झील छ्यांग हाई यदि नजदीकी से देखी जाये, तो उस का पानी एकदम हरा व साफ सुथरा नजर आता है , जबकि दूर से देखा जाये , तो उस का पानी एकदम नीला व समतल लगता है , और तो और आसपास स्थित हरे-भरे पर्वतों की परछाइयां पानी में पड़ने से अलग पहचान बना लेती हैं । जापानी पर्यटक मोरिशिता सादामासा ने यहां का दृश्य देखकर प्रशंसा में कहा कि मैं ने जापान में टी वी पर च्यु चाउ कोउ पर्यटन क्षेत्र का प्राकृतिक दृश्य देखा था, पर यहां का वास्तविक दृश्य टी वी फिल्म से कही अधिक सुंदर है । वैसे जापान में इस प्रकार की झीलें पायी जाती हैं , पर च्यु चाइ कोउ का सौंदर्य अतुल्नीय है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040