|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2006-12-30 15:53:09
|
दक्षिण पश्चिम चीन आशियान उद्यमियों के पूंजी निवेश का गर्म स्थल बन गया है
cri
इधर के सालों में चीन और आशियान के मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण के कदम के तेज होने से , दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ आर्थिक संपर्क व वाणिज्य व्यापार की आवाजाही अधिक सुदढ़ हुई है। दोनों पक्षों की भगौलिक स्थिति व संस्कृति के बीच समानता, तथा दोनों पक्षों के संसाधन, उद्योग का ढांचा, उद्योग व कृषि उत्पादों आदि के बीच एक दूसरे की जरूरत को पूरा करने की सर्वक्षेष्ठता ने आर्थिक-व्यापार सहयोग के लिए विशाल वायुमंडल प्रदान किया है। इस पृष्ठभूमि तहत, आशियान के चीनी उद्यमियों के दक्षिण पश्चिम चीन के पूंजी निवेश की बढ़ोतरी होने के चलते , हर साल उनके पूंजी निवेश की राशि एक अरब अमरीकी डालर से अधिक रही है।
|
|
|