|
![](/images/spacer.gif) |
(GMT+08:00)
2006-12-30 15:48:38
|
दोहा एशियाड में चीन की चिन लुंग नामक यात्री बसें
cri
प्रचुर तेल संसाधन होने वाले मध्य पूर्व के समृद्ध देश होने के नाते, कतर में अधिकांश मोटर गाडियां व यात्री बसें जर्मनी के बैन्ज़ ब्रांड में हैं। लेकिन, इस बार कतर की राष्ट्रीय परिवहन कंपनी ने तुलना के बाद चीन के च्यांग सू प्रांत से उत्पादित चिन लुंग यात्री बस को चुना।इस का क्या कारण है। चिन लुंग कंपनी में कार्यरत श्री नी थुंग छ्वन ने कहा कि उन की कंपनी की तेज़ प्रतिक्रिया और उच्च क्वौलिटी ने कतरी राष्ट्रीय परिवहन कंपनी की मान्यता हासिल की है। कतर दो तीन महीनों में 300 यात्री बसों का आयात करना चाहता था, केवल उस की कंपनी ही यह मांग पूरा कर पाती । उन के अनुसार"यात्री बसों के दाम एवं क्वौलिटी आदि तत्वों को मद्देनजर, युरोप की किसी भी एक कंपनी इतने छोटे समय में इतनी ज्यादा यात्री बसों का निर्माण नहीं कर सकती है ।
|
|
|