|
|
(GMT+08:00)
2006-12-28 14:22:30
|
पेइचिंग ने वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपिक के लिए अस्पतालों को तय किया
cri
चीनी समाचार पत्र जन-दैनिक के अनुसार पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी व पेइचिंग चिकित्सा ब्यूरो ने 27 तारीख को अखिल मुक्ति सेना अस्पताल, चीन-जापान मैत्रिपूर्ण अस्पताल आदि 22 चिकित्सा संस्थाओं को वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपिक व विकलांग ऑलंपिक के लिए अस्पतालों को तय किया है। पेइचिंग चिकित्सा ब्यूरो ने यह सुनिश्चित किया है कि ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग में कोई गंभीर संक्रामक रोग पैदा नहीं होने की गारंटी दी जाएगी । नया संक्रामक रोग होने की स्थिति में ठीक समय पर उस पर नियंत्रण किया जाएगा। पेइचिंग में खाद्य-पदार्थों के कारण खाद्य विष की बड़ी दुर्घटना नहीं होगी, ऑलंपिक गांव व प्रतियोगिता की व्यायामशालाओं तथा ऑलंपिक से जुड़े होटलों व रेस्तरांओं में खाद्य-पदार्थों से विष की दुर्घटना व पीने का पानी प्रदूषित नहीं होगा। इस के साथ इस बात को भी सुनिश्चित किया गया है कि प्रतियोगिता के दौरान हर घायल खिलाड़ी को घटनास्थल पर तेज़ी से कारगर चिकित्सा मिल सकेगी और हर रोगी को तुरंत चिकित्सा मिल सकेगी।
|
|
|