|
|
(GMT+08:00)
2006-12-28 10:17:22
|
'प्राचीन भारतीय कला वस्तुओं की प्रदर्शनी' 27 तारीख को पेइचिंग में उद्धाटित
cri
'प्राचीन भारतीय कला वस्तुओं की प्रदर्शनी देवताओं का लोक नाम से 27 तारीख को चीन की राजधानी पेइचिंग में औपचारिक रूप से उद्धाटित हुई , जो चीन में प्रदर्शित सब से उत्तम और भव्य भारतीय सांस्कृतिक प्रदर्शनी है । प्रदर्शनी में प्रदर्शित अवशेष मुख्य तौर पर प्राचीन काल की मुर्ति वस्तुएं हैं । चीनी राजकीय सांस्कृतिक अवशेष ब्यूरो तथा भारतीय पुरातत्व ब्यूरो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह प्रदर्शनी वर्ष 2006 चीन-भारत मैत्री वर्ष की गतिविधियों में से एक है । वह वर्ष 2007 की 27 फरवरी तक चलेगी ।
|
|
|