प्रिय श्रोताओ , सब से पहले क्रिस्मस पर सब श्रोतों व मित्रों को हार्दिक मुबारक । जैसा कि हम जानते हैं कि सारी दुनिया में जितने भी अधिक देश हैं , उतने ही देशों में अपने अपने विविधतापूर्ण रंगारंग उत्सव मनाये जाते हैं , मसलन चीन में सब से बड़ा परम्परागत वसंत त्यौहार और राष्ट्रीय दिवस जैसे त्यौहार धूमधाम से मनाये जाते हैं , भारत में होली , दिपावली , देशहरा और रक्षाबंधन जैसे रंगीन परम्परागत त्यौहार तो और अधिक दिलचस्प हैं । पर इधर सालों में आर्थिक भूमंडलीकरण के चलते विश्व के देशों के बीच का फासला कम होता जा रहा है और समान हितों की वजह से वे एक दूसरे से जुड़ने लगे हैं । इसलिये राजनीतिक , आर्थिक , सांस्कृतिक और पारम्परिक प्रभाव भी एक दूसरे पर पड़ता है । पश्चिमी देशों को छोड़कर अन्य बहुत से देशों में अब क्रिस्मस की खुशियां मनाये जाने की परम्परा भी प्रचलित होने लगी है । चीन भी इस का अपवाद नहीं है । चीन की राजधानी पेइचिंग में क्रिस्मस की खुशियां कैसे मनायी जाती है , तो आइये , आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप के साथ देखने जा रहे हैं ।
आज कल पेइचिंग शहर में क्रिस्मस के उपलक्ष में त्यौहार का उल्लासपूर्ण माहौल नजारा नजर आ रहा है । बाजार में क्रिस्मस टीपी , जूते , मौजे और स्वचालित पादर क्रिस्मस जैसे खिलौने अलग अलग दामों में बेचे जाते हैं । बहुत से पश्चिमी लोग विशेष तौर पर पेइचिंग आकर क्रिस्मस मनाते या उपहार खरीदते हैं ।
इस साल के क्रिस्मस के उपलक्ष में पेइचिंग के विभिन्न बड़े बड़े सितारों वाले होटलों में विशेष तौर पर विविधतापूर्ण शानदार भव्य भोज और रंगारंग सांस्कृतिक महफिल और मनोरंजक प्रोग्राम तैयार किये जाते हैं । पूर्वी पेइचिंग स्थित पांच सितारों वाला खाइबिनस्की होटल क्रिस्मस मनाने के लिये धूमधाम से सुसज्जित हो गया है । होटल के लोबी के बीचोंबीच 8 मीटर ऊंचा क्रिस्मस पेड़ लगाया गया है , पेड़ पर लगी छोटी मोटी सजावटें चमक दमक दिखाई देती हैं , पेड़ के पास येसू के जन्म की मूर्ति भी रखी हुई है । लोबी के बगल में एक छोटे हाल में तैयार आईसजीमो जाति के दो बर्फिले गोलाकार रिहायशी मकानों , बर्फिले व्यक्तियों , पेगुइन और कुत्तों द्वारा खिचे गये बर्फ रथ की मूर्तियां हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण का आभास देती हैं । रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्मस की पूर्ववेला की रात को इस होटल में बाल बच्चे क्रिस्मस की खुशियों में समूह गान और अन्य रुचिकर प्रोग्राम पेश किये । पेइचिंग शहर के प्रसिद्ध रौनकदार पैदल सड़क वांग फू चिंग पर स्थित थ्येन लुन नामक पांच सितारों वाला होटल पहले की ही तरह क्रिस्मस की खुशियां मनाने के लिये विशाल भव्यदार स्वादिष्ट फूफी भी आयोजित करता है । इस होटल के सार्वजनिक सम्पर्क विभाग की मेनेजर सुश्री वांग ह्वा ने इस तरह परिचय देते हुए कहा कि क्रिस्मस की पूर्ववेला रात को हमें सांस्कृतिक मुहफिल और विशाल भव्यदार किये हुए तीन वर्ष हो गये हैं । बहुत से ग्राहकों ने इस की प्रशंसा में कहा कि इस से मनोरंजक व हर्षोल्लासपूर्ण आनन्द ही नहीं , बल्कि सांस्कृतिक आनन्द भी उठाया जा सकता है । मौजूदा क्रिस्मस की खुशियों में हम विशेष तौर पर चार घंटे का पृथ्वी परिक्रमा भ्रमण , कल्पनीय गलेक्सी यात्रा , क्रिस्मस यात्रा जैसी रंगबिरंगी गतिविधियों का बंदोबस्त भी किया है।
दोस्तो , क्रिस्मस के हर्षोल्लासपूर्ण वातारण से व्याप्त पेइचिंग शहर का दौरा यही तक । इस शुभासर पर हमारे सभी मित्रों को हमारा स्नेहोभिवादन और ढेर सारी शुभकामनाएं ।
|