चीनी राजकीय सूचना सुरक्षा पहचान केंद्र हाल ही में राजधानी पेइचिंग में स्थापित हुआ है। इससे जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि सूचना सुरक्षा की गारंटी के लिए पहचान संरचना कायम करना सूचना व्यवस्था की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । चीनी राजकीय सूचना सुरक्षा पहचान केंद्र की स्थापना से देश की सूचना सुरक्षा तथा सूचना उद्योग के विकास के लिए महत्वपूर्ण है ।
चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय की उप प्रधान सुश्री छू वेई ची ने कहा कि चीन ने दूसरे देशों के अनुभवों से लाभ उठा कर सूचना सुरक्षा की पहचान करने वाली व्यवस्था कायम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है ।
सूचना सुरक्षा संबंधी वस्तुओं का मूल्यांकन और पहचान करना सूचना सुरक्षा की गारंटी के लिए आधारभूत कार्य है । वर्तमान में चीन में सूचना तकनीक तथा सूचना उद्योग की केंद्रीय शक्ति कमजोर है , कुंजीभूत तकनीक और उपकरणों का दूसरे देशों से आयात करना पड़ता है । इस स्थिति में चीन को बाजारों में सूचना सुरक्षा की गारंटी करनी ही चाहिये ।
इधर के वर्षों में चीन में सूचना उद्योग का बड़ी तेज़ी से विकास हुआ है । इंटरनेट और बुनियादी उपकरणों का उल्लेखनीय प्रसार किया जा रहा है , जिससे चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास को बहुत लाभ मिला है । पर साथ ही कंप्यूटर विषाणु, इंटरनेट चोरी , इंटरनेट प्रहार आदि सवाल भी दिन ब दिन परेशानी का सबब बन रहे हैं ।
चीनी राजकीय सूचना सुरक्षा पहचान केंद्र सर्वप्रथम सूचना सुरक्षा से जुड़ी उत्पादन वस्तुओं की पहचान करेगा । चीन ने वर्तमान व्यवस्था के जरिये विकसित देशों के अनुभवों का सारांश करने के बाद सूचना सुरक्षा उत्पादन वस्तुओं की पहचान की अपनी नामसूची प्रस्तुत की है। चीनी राजकीय सूचना सुरक्षा पहचान केंद्र इस नामसूची में नामांकित सभी उत्पादन वस्तुओं की पहचान करेगा।
चीनी राजकीय सूचना सुरक्षा पहचान केंद्र की प्रधान सुश्री ल्यू च्वो ह्वेई ने कहा , हम सूचना सुरक्षा से जुड़ी उत्पादन वस्तुओं के प्रति जबरदस्त पहचान तथा स्वेच्छा पहचान दो किस्म लागू करते हैं । महत्वपूर्ण उत्पादन वस्तुओं की जबरदस्त पहचान करनी पड़ेगी । जबरदस्त पहचान की नामसूची में शामिल ऐसी वस्तुओं का आयात और प्रयोग करना भी मना है जिन की पहचान नहीं की गयी है ।
जबरदस्त पहचान नामसूची में जो वस्तुएं शामिल नहीं हैं , उन उत्पादन वस्तुओं की स्वेच्छा से पहचान भी की जा सकती है , ताकि ऐसी उत्पादन वस्तुओं की सुरक्षा की गारंटी की जा सके। चीनी राजकीय सूचना सुरक्षा पहचान केंद्र के तहत संस्था में कार्यरत श्री सुन ता वेई ने कहा कि चीनी राजकीय सूचना सुरक्षा पहचान केंद्र की स्थापना से चीन में सूचना सुरक्षा से जुड़ी उत्पादन वस्तुओं का सुरक्षा स्तर उन्नत हो सकेगा । देश में सूचना की सुरक्षा की गारंटी होने के साथ-साथ बाजारों को और अधिक सुव्यवहारिक किया जा सकेगा ।
पता चला है कि अमेरिका , ब्रिटेन और जर्मनी समेत पश्चिमी विकसित देशों में सूचना सुरक्षा की पहचान व्यवस्था कायम हो चुकी है । चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय की उप प्रधान सुश्री छू वेई ची ने कहा कि चीन ने विश्व के नियमों के मुताबिक अपनी सूचना सुरक्षा पहचान व्यवस्था लागू की है , और यह भी चीन और विदेशों के बीच सूचना सुरक्षा के संदर्भ में आवाजाहियों व सहयोग के लिए भी मददगार है ।
सूचना सुरक्षा की गारंटी के लिए पहचान व्यवस्था लागू करना , इंटरनेट तथा सूचना व्यवस्था की सुरक्षा की गारंटी के लिए महत्वपूर्ण कदम है । विश्व में अनेक देशों ने ऐसे कदम भी उठाए हैं । और पहचान व्यवस्था के जरिये विश्व व्यापार संगठन के नियमों में राजनीतिक सवालों तथा सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील सवालों को तकनीकी तथा कर-वसुली सवाल बनाया जा सकेगा ।
|