• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-26 12:29:02    
भारत के श्रोताओं के पत्रों से लिए गए उपयोगी अंक

cri
आजमगढ़ उत्तर प्रदेशके निशा शाहिन ने चाओ ह्वा दीदी के नाम लिखे पत्र में कहा कि क्या बात है दीदी आप हम लेडिज से नाराज हैं , हमारे पत्रों को रद्दी की टोकरी में डाल रही है , , हम सभी लेडिज का स्नेह , प्यार को ठोकरा रही है . हम जी कर भी नहीं जी रही है , हम को आप का सी .आर .आई हिन्दी परिवार का भी स्नेह प्यार चाहिए , जिस की प्रतित्रा रहती है ।

कार्यक्रम प्रतिदिन में चार बार प्रसारित होते हैं , हम किसी एक टाइम में प्रसारण सुन लेते हैं । आज कल दीदी ह्वांग शान की रिपोर्ट थोड़ा ज्यादा नहीं होती है । जब आप ताजा घटना पर रिपोर्ट देती थी , परन्तु ये बहन एक दिन बाद उस घटना पर रिपोर्ट देती है ।

सी .आर .आई हिन्दी का कार्यक्रम बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है , इस का श्रेय आप लोगों पर जाता है । कार्यक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी , क्योंकि कार्यक्रम अत्यधिक रोचक और ज्ञान से संपूर्ण होता है ।

निशा शाहिन बहन , आप का पत्र पाक र हमें बड़ी खुशी हुई है , दीदी चाओ हवा भी बहुत खुश है , महिला कार्यकर्ता होने के नाते हम श्रोता बहनों के साथ दोस्ती कायम करने की अधिक इच्छुक हैं और हमेशा उन के पत्रों पर ध्यान देती है ,उन के पत्रों को संभल कर रख देती हैं । न दीदी चाओ हवा आप लोगों से नाराज हैं , नही हमारा कोई दूसरा लोग नाखुश है । इस पर आप यकीन कीजिए । हम आशा करती हैं कि आप श्रोता बहन भी हमारे कार्यक्रम सुनने के बाद लगातार पत्र लिख कर अपना अनुभव बताती रहेंगी , तो आप लोगों के पत्र ज्यादा कार्यक्रमों में आएंगे । हमारे हिन्दी परिवार का स्नेह हमेशा श्रोता बहनों के साथ रहेगा।

बारगढ़ उड़ीसा के राजिन्द्र बरिहा ने हमें लिखे पत्र में कहा कि मैं आप का हिन्दी कार्यक्रम का नया और नियमित श्रोता हूं । आप का सभी कार्यक्रम हर दिन सुनता हूं । सभी कार्यक्रम ज्ञानवर्धक , शिक्षाप्रद और मनोरंजक लगता है । अन्तरराष्ट्रीय समाचार और प्रस्तुत आलेख बहुत ही अच्छा लगता है . साप्ताहिक कार्यक्रम में चीन के बारे में संपूर्ण जानकारी के साथ नए नए विषय को स्थापित किया जाता है , तो कार्यक्रम की रोचकता और भी बढ़ जाती है , हर दिन कार्यक्रम सुनने को दिल बेकरार रहता है ।

आप के कार्यक्रमों में थोड़ा सा सुधार लाने की आवश्यकता है , आप का पत्र मिला कार्यक्रम में हर माह में एक बार नए श्रोताओं को प्रमुखता देंगे , तो नए श्रोताओं के मन में आत्मविश्वास की भावना जागृत हो सकती है । मैं ने 20 पत्र लिखे थे , फिर हमारे जैसे बहुत सारे श्रोताओं के साथ ना इंसाफी हो गया , कृपया नए श्रोताओं की सूची तैयार कर जल्द से जल्द सामग्री , लिफाफा और समय सारणी प्रेषित करें ।

भारत और चीन के बीच राजनीतिक संबंध मजबूत होने के लिए कई कदम उठाए गए , चीन के प्रधान मंत्री के भारत यात्रा के समय कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए , इस पर सी .आर .आई ने हर दिन एक एक रिपोर्ट प्रस्तुत किया था । आप से मिले कार्यक्रम में एक्युपंक्चर के बारे में जानकारी अच्छी लगी । भारत के डाक्टर चीन में पेट का इलाज नए तरह से करने के लिए शिक्षा ले रहे हैं । सवाल जवाब में पांच श्रोताओं के पत्र शामिल करें । इस कार्यक्रम में चीन के इतिहास और राजवंशों के बारे में बहुत सारी जानकारी मिली है । खेल जगत में चीन के अन्तरराष्ट्रीय स्पर्धा के बारे में जानकारी के साथ साथ 2008 के ओलिंपियाड के बारे में भी बहुत सारी जानकारी मिली । चीन की अल्पसंख्यक जाति के बारे में भी बहुत सारी जानकारी मिली , उन की शिक्षा और रहन सहन के बारे में बहुत से जानकारी मिली । चीनी गीत के भावार्थ बहुत अच्छे लगते हैं प्रेम की भावना को समझने के लिए प्रयुक्त शब्द बहुत ही अच्छा है ।

हम एक नए श्रोता के रूप में श्री राजेन्द्र बरिह का हार्दिक स्वागत करते हैं , आप ने जो सुझाव पेश किया है , वह भी फायदेमंद है , वे से हम नए और पुराने सभी श्रोताओं को समान महत्व देते हैं और आशा करते हैं कि हमारे और सभी श्रोताओं के बीच दोस्ती लगातार बढ़ती जाएगी । आप के नए पत्रों के इंतजार में हैं।

चंदौली उत्तर प्रदेश के भैयालाल प्रजापति ने हमें लिख कर कहा कि सी .आर .आई हिन्दी सेवा का प्रसारण हमारे यहां बिलकुल साफ सुनाई दे रहा है, साथ ही सी .आर .आई एक से बढ़ कर एक ज्ञानवर्धक , शिक्षाप्रद एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहा है , जिस के कारण हमारे यहां चाइना रेडियो इंटरनेशनल के हिन्दी कार्यक्रम सुनने वाले श्रोताओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040