• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-25 13:04:01    
《Autumn Remembrance》पेइचिंग में धूम मची

cri

चीन के मशहूर फिल्म-निर्देशक चांग ई-मो की नयी फिल्म《Autumn Remembrance》 हाल ही में पेइचिंग के फिल्म बाजार में धमाकेदार ढंग से उतर गई ।36 करोड़ य्वान की लागत पर बनी यह फिल्म इस से पहले ही कई महीनों तक मनोरंजन-जगत के आकर्षण का केंद्र रही।नतीजतन दर्शकों में इस से बड़ी आशा जगी।

इंटरनेट पर इस फिल्म के बारे में ढरों सूचनाएं मिल सकती हैं।गत फरवरी में इस फिल्म की पेइचिंग में शुटिंग शुरू की गई।उस का निर्देशक चांग ई-मो होने के कारण वह रातोरात लोगों का ध्यान खीचने वाला एक मामला बन गई।मीडिया ने कहा था कि इस फिल्म की शुटिंग और पृरष्ठभूमि-सज्जा में नयापन आएगा और अनेक फिल्म स्टार इस में भूमिकाएं अदा करेंगे।इसलिए यह फिल्म निश्चय ही दर्शकों के सिर चढकर बोलेगी।

कुछ समय पूर्व《Autumn Remembrance》नामक इस फिल्म का पेइचिंग फिल्म स्टुडियो के सिनेमा-घर में पहला प्रदर्शन किया गया।उस के निर्देशक चांग ई-मो अमरीका के न्यूयार्क में एक चीनी नाटक के निर्देशन में व्यस्त होने के कारण संबंधित समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए।

फिल्म《Autumn Remembrance》चीन में प्रचलित श्रेष्ठ नाटक 《तूफान》के रूपांतरण पर बनी है।《तूफान》पिछली शताब्दी के 20 वाले दशक में एक बड़े चीनी सामंती परिवार की दुखद कहानी दिखाती है।कहानी इस प्रकार की है कि पूंजीपति चो फू-य्वान अपनी नौकरानी लू शी-फिंग के साथ बड़े बेटे चो-फिंग का जन्म देने के बाद लू शी-फिंग को छोड़ता है, फिर सुन्दर व धनी कुमारी फान-ई से शादी करता है।उस का बड़ा बेटा चो-फिंग अपनी इस युवा सौतेली मां से पहले प्यार करता है,फिर उस से ऊब जाता है और अपनी नौकरानी सी-फंग का पीछा करना शुरू करता है।लेकिन सी-फंग की मां लू शी-फिंग भी है।अथार्त उन दोनों की मां एक ही है।इस बात का खुलासा किए जान के बाद वे दोनों क्रमशः खुदकुशी करते है।अप्रत्याशित यह भी है कि पूंजीपति चो फू-य्वान और उस की युवा पत्नी फान-ई का बेटा भी सी-फंग से प्यार करता है और अंत में खुदकुशी कर रही सी-फंग को बचाने के समय उस की जान भी चली जाती है।इस दुखांत नाटक ने पिछले दशकों में न जाने कितने लोगों की आंसू बहाई हैं।क्या चांग ई-मो उसे फिल्म के रूप में और ज्याद श्रेष्ठ बना सकते है? लोगों के मन में सहजता से यह सवाल पैदा हुआ है।

फिल्म《Autumn Remembrance》ने नाटक《तूफान》की पृष्ठभूमि को प्राचीन काल के चीनी सामंती दरबार में बदला है और वह उस समय के महाराजा,महारानी,राजकुमार एवं नौकरानियों की कहानी प्रदर्शित करती है।निर्देशक चांग ई-मो ने बल देकर कहा कि उन्हें नाटक《तूफान》की कहानी बहुत पसन्द है।लेकिन उन की फिल्म《Autumn Remembrance》इस नाटक की कोपी कतई नहीं है।गत अप्रैल में हुई एक संबंधित बैठक में उन्हों ने अपने विचार पर प्रकाश डालते हुए कहाः

किसी नाटक को किसी फिल्म में रूपांतरित करने के समय इस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए कि बड़ी मात्रा में संवाद को काटकर उसे एक्शन में बदला जाए और हरेक पात्र के स्वभाव व उन के बीच के संबंधों में नयापन लाया जाए।संक्षेप में वह सरल कोपी का काम नहीं,बल्कि नया सृजन का काम है।

मीडिया के अनुसार चांग ई-मो ने 2 सालों के अन्दर नाटक की पटकथा में दसेक बार संशोधन किया। विषय, पृष्ठभूमि, अदाकारों के प्रदर्शन के संदर्भ में उन्हों ने गंभीरता से ऊंची मांगें पेश कीं।अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध अभिनेता चो रुन-फ़ा और अभिनेत्री कुंग-ली ने फिल्म में महाराजा और महारानी की भूमिकाएं निभाईं।बड़े व छोटे राजकुमारों की भूमिकाओं में फिल्म स्टार ल्य-ये और लोकप्रिय पांप गायक चो चे-लुन हैं।इस फिल्म में डिजिटल तकनीक से बने लड़ाइयों के दृश्य भी आंखें खींचने वाले हैं।खास बात यह है कि इस फिल्म में जो लागत आई है,वह चीनी फिल्म-निर्माण के इतिहास में एक रिकार्ड है।इतनी बड़ी लागत से आखिरकार किस प्रकार की फिल्म बन सकती है? फिल्म रिलीज होने तक यह प्रश्न लगभग हरेक के जुबान पर रहा।संबंधित अनुबंध के अनुसार यह फिल्म बनने के बाद सब से पहले पेइचिंग में प्रदर्शित की गई।हमारे संवाददाता ने एक सिनेमा-घर के द्वार पर एक दर्शक से बातचीत की।दर्शक ने कहाः

"यह फिल्म जितनी अच्छी है,उतना ही रिलीज होने से पहले उस का प्रचार-प्रसार।उस के प्रचार-प्रसार में कोई अतिशयोक्ति नहीं है।मैं फिल्म को दुबारा देखना चाहता हूं। सचमुच इस में सभी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किए हैं।मेरे चहेते पांप गायक चो चे-लुन के अभिनय में निखार आया है।फिल्म में एक दृश्य है,जो पूरी जगह रंगबिरंगे गुलदाउदी-फूलों से ढकी हुई है।इतना सुन्दर दृश्य मैं ने पहले कभी नहीं देखा है।फिल्म की कहानी भी बहुत हृदयविदारक है,अत में मेरी आंखों से आंसू टपक गईं।"

दूसरे एक दर्शक ने कहाः

"अगर आप मुझे से इस फिल्म की खामियां जानना चाहते हैं,तो मैं केवल इतना ही बता सकता हूं कि इस में मुझे सिर्फ इस बात का अफसोस लगता है कि फिल्म थोडे जल्द ही समाप्त होती है।दो घंटों से थोड़े अधिक समय में कहानी को पर्याप्त रूप से दर्शाना नामुमकिन है,लेकिन कहानी इतनी आकर्षक है कि मैं इस के जारी रहने की आशा करता हूं।लेकिन मेरी नजर में यह फिल्म इधर के वर्षों में देश में बनी फिल्मों की चोटी है।"

चांग ई-मो चीन में अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त इने-गिने फिल्म-निर्देशकों में से एक है।इधर के कुछ वर्षों में उन के द्वारा निर्देशित कई फिल्मों की पृष्ठभूमि प्राचीन काल के चीनी समाज पर आधारित है।लेकिन उन्हों ने शुटिंग के दौरान उन में प्रचलित अंतर्राष्ट्रीय तत्वों का समावेश किया है।इसलिए दर्शक फिल्में देखने के साथ-साथ फैशन का आनांद भी उठा सकते हैं।वर्ष 2002 में उन के द्वारा निर्देशित《हिरो》और वर्ष 2004 में उन की फिल्म《ten-sided ambush》ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म-बाजार में कोफी कमाई की है।

फिल्म《Autumn Remembrance》निस्संदेह चांग ई-मो की फिल्मों की सफलता का जारी रूप है।उसे पेइचिंह में प्रदर्शित किए गए एक अवधि हो चुकी हैं,लेकिन उस से पैदा हुई धूम थमने का नाम नहीं ले रहा है।