चीनी वाहन उद्योग संघ की स्थायी उपाध्यक्ष श्री चियांग लेई ने 22 तारीख पेइचिंग में कहा कि चालू वर्ष में 70 लाख चीनी वाहनों की बिक्री होगी । इसी संदर्भ में चीन जर्मनी को पार कर अमरीका व जापान के बाद तीसरा बड़ा वाहन उत्पादक देश बन जायेगा ।
श्री चियांग लेई का मानना है कि चीन के उत्पादन विकास वातावरण और उत्पादनों का अत्मविकास सब से बड़ा कारण ही है । चीनी समग्र अर्थतंत्र के अनवरत विकास , शहरी व ग्रामीण नागरियों की आय में सतत वृद्धि और प्रति चीनी के हिस्से में वाहन का स्तर विश्व स्तर से अधिक नीचा होने की वजह से चीनी वाहनों की मांग में तेज वृद्धि के लिये गारंटी व गुजाइश प्रदान की गयी है । साथ ही चीनी घरेलु वाहन कारोबारों ने इधर दो सालों में अपना रूपांतर पूरा कर उत्पादन क्षमता उन्नत की है और तेज विकसित बाजारों की मांग पूरी कर ली ।
अनुमान है कि अगले वर्ष में चीनी वाहनों की बिक्री मात्रा में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी और कुल उत्पादन 80 लाख से अधिक होगा ।
|