• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-24 19:39:46    
छिनहाई-तिब्बत रेल गाड़ी में तिब्बती व अंग्रेजी भाषा बोलने वाले परिचारक तैनात होंगे

cri

छिनहाई-तिब्बत रेल लाइन कंपनी के स्थायी उप मैनेजर श्री श्वू श्वांग योंग ने परिचय देते समय कहा कि छिनहाई-तिब्बत रेल गाड़ी में तिब्बती जाति के पर्यटकों और विदेशी पर्यटकों के ज्यादा होने की वास्तविक स्थिति के मद्देनजर छिनहाई-तिब्बत रेल लाइन कंपनी ने समाज से 12 तिब्बती व अंग्रेजी भाषा बोलने वाले सुयोग्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया। एक महीने के विशेष प्रशिक्षण के बाद, पहली दिसम्बर से हरेक छिनहाई-तिब्बत रेल गाड़ी में एक एक तिब्बती व अंग्रेजी भाषा जानने वाले पेशेवर रेल परिचारक व दोभाषिया उपस्थित किए गए हैं।

ध्यान रहे, छिनहाई-तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से पहले ही छिनहाई तिब्बत रेल कंपनी ने रेल परिचारकों को तिब्बती व अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण दिलाया। अब सभी रेल परिचारक बुनियादी तौर पर तिब्बती व अंग्रेजी में दैनिक कामकाज के लिए बातचीत कर सकते हैं।