थ्वोपा हुङ अर्थात उत्तरी वेइ राजवंश के सम्राट श्याओवन (शासनकाल 471-499) ने हान जाति के जमींदार वर्ग के राजनीतिक अनुभव से प्रभावित होकर सिलसिलेवार अनेक सुधार किए। 485 ई. में उसने भूमि के समान वितरण की नीति अपनाई, जिसके अन्तर्गत किसान परिवारों को उनकी सदस्य-संख्या व श्रमशक्ति के आधार पर सरकारी जमीन वितरित की गई।
|