• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-21 15:12:13    
गरीब से धनी बना छवी चाए गांव

cri

उत्तर चीन के हे पए प्रांत के सी च्या च्वांग शहर के नजदीक एक जाना माना गांव है, उसका नाम है छवी चाए गांव। पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक में, छवी चाए गांव वहां का एक जाना माना गरीब गांव था, पिछले तीस सालों के प्रयासों व खोज से, छवी चाए गांववासियों ने अपनी एक अनूठी सामूहिक आर्थिक विकास का एक धनी रास्ता खोज निकाला है, तब से वह देश भर में एक जाना माना धनी गांव बन गया। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इस गांव के बारे में कुछ जानकारी देगें।

छवी चाए गांव में प्रवेश करते ही आपको कतारों में नयी नयी इमारतें खड़ी नजर आएगी, एक एक चौड़ी सड़कें, सड़कों किनारे बनी सौन्दर्य बाग बगीचे व हरियाली व घास मैदान आप को जहां तहां देखने को मिलेगें। इन सौन्दर्य इमारतों व साफ सुधरी सड़कों व सड़कों किनारे बने बाग बगीचे को देखते , आप को लगेगा कि कहीं किसी शहर के एक बंगले क्षेत्र में तो नही जा पहुंचे हैं। असल में यह छवी चाए गांव है।

छवी चाए गांव हे पए प्रांत के सी च्या च्वांग शहर से 15 किलोमीटर दूर है, इस गांव में 16 शेयर लिमिटड उद्योग है, गाववासी इन उद्योगों के शेयर होल्डर है, घर घर को इस से बोनस प्राप्त होता है। गांव के 530 परिवारों ने 455 बंगले व 9 उंची इमारतें निर्मित किए हैं। छवी चाए गांव की गाववासी सुश्री न्यो छुए फांग ने कहा पहले हम छोटे से घर में रहते थे, जो केवल 80 वर्ग मीटर था, वर्ष 2000 में हम बंगले में रहने लगे, अब हमारे पास रहने के लिए 412 वर्ग मीटर क्षेत्रफल जगह है। आज हमारी स्थिति बहुत अच्छी है, शहरो से कुछ कम नहीं है।

सुश्री न्यो छुए फांग एक दुमंजिले में रहती है, हमारे संवाददाता ने देखा कि इस इमारत में पानी, बिजली, गैस व केबल टीवी उपलब्द्ध हैं। उनका पहला मंजिला गैरेज व लिविंग रूम है, दूसरा मंजिला में सोने व रहने के कमरे हैं। सुश्री न्यो छुए फांग के कुल चार परिवार सदस्य हैं, उनका पति गांव के एक उद्योग में सेल्जमेन है, दो बच्चे गांव से बाहर स्कूलों में पढ़ रहे हैं, न्यो छुए फांग खेतों में व्यस्त रहने के अलावा, इलाकों की सफाई की जांच की भी जिम्मेदारी है उनके पास। एक साल में चार सदस्यों के इस परिवार को एक लाख य्वान की आमदनी हासिल होती है। वर्तमान छ्वी चाए गांव के आधे से ज्यादा परिवारों में कम्यूटर उपलब्द्ध है, 10 प्रतिशत लोगों के पास अपनी कारें हैं। फिलहाल गांव एक ग्रामीण अस्पताल व वृद्धा बंगला आदि सार्वजनिक संस्थापनों का निर्माण कर रही है। 65 साल से उपर उम्र वालों को हर साल एक हजार य्वान की वृद्धा वेतन मिलते हैं।

इन परिवर्तनों को छवी चाए गांववासियों ने कभी सपनों में भी नहीं देखा था। पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक में, छवी चाए गांव एक जाना माना निर्धन गांव था. तब गांव की पूरी पूंजी मिलाकर केवल एक ट्रेक्टर ही खरीदा जा सकता था।

वर्ष 1986 से गाव में परिवर्तन होना शुरू हुआ। इस साल हू ची छन के एक कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य ने गांव के पार्टी का सचिव का पद संभाला, उन्होने गांव के अन्य कर्मचारियों के साथ बाहर जा कर गांव का सर्वेक्षण किया और अनेक बार विचार विमर्श किया। वे इस फैसले पर पहुंचे कि गांव को सामूहिक आर्थिक के बल पर विकास कर धनी का रास्ता खोलना चाहिए। पहला कदम पत्थर तोड़ने का काम से शुरू हुआ , इस से मिली आमदनी से , गांव के कर्मचारियों ने कागज निर्मित व कास्ट लोहा निर्मित कारखानों का निर्माण किया। लोगों की मेहनत से गांव का आर्थिक लाभ हर साल 50 प्रतिशत की गति से बढ़ने लगा। गत वर्ष उद्योगों ने 1 अरब 50 करोड़ य्वान का आर्थिक लाभ हासिल किया , इन में देश को 3 करोड़ य्वान का टैक्स प्रदान किया।

छवी चाए गांव ने धनी के रास्ते में चलते हुए शिक्षा व प्रतिभाओं के प्रशिक्षण पर भारी महत्व दिया। छ्वी चाए गांव के पास उच्च कोटि का किंडरगार्डन , प्राइमरी व मिडिल स्कूल है, गांव के दो साल उम्र के बच्चे किंडरगार्डन में शिक्षा ले सकते हैं, गांव से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं , वे 12 वीं क्लास तक गांव में ही पढ़ सकते हैं। इस साल 26 वर्षीय फान साओ च्ये छवी चाए गांव के सीमेंट लिमिटड कम्पनी के तकनीकी निदेशक है, उन्हे 1999 में गांव के पैसों से हे पए टेक्नालाजी कालेज में सीमेंट तकनीक की पेशावर शिक्षा पाने का मौका मिला, वर्ष 2003 में कालेज से स्नातक होने के बाद वह गांव के आर्थिक निर्माण में भाग लेने लौट आए। श्री फान साओ च्ये ने कहा कि सुयोग्य व्यक्तियों के प्रशिक्षण ने छवी चाए गांव के आर्थिक अनवरत विकास के लिए पक्की नींव तैयार की है। उन्होने कहा उद्योग का पैमाना छोटे से बड़ा हो गया, तकनीक की आवश्यकता भी निरंतर बढ़ने लगी, उंची शिक्षा प्राप्त लोगों की जरूरत भी बढ़ने लगी, हमारे नेताओं को अच्छी तरह मालूम है कि सुयोग्य व्यक्तियों से ही उद्योग का विकास हो सकता है। उन्होने हमें अधिकाधिक नए ज्ञान से माहिर होकर गांव के विकास में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

छवी चाए गांव में श्री फान साओ च्ये की तरह गांव में लौट कर निर्माण में भाग लेने वाले लोगों की संख्या कोई 150 है, जब कि आज वह गांव के निर्माण के नेतृत्व स्तंभ व तनकीकी माहिर बन गए है।

कई सालों से छवी चाए गांव के प्रबंधकों ने अपने खुद के बेहतरीन मिसाल व व्यवहारिक कार्यों से गांव के प्रबंधन की लोकतांत्रकि व्यवस्था कायम कर ली है। यहां तक कि गांव ने ग्रामीण नेताओँ, कम्युनिस्ट सदस्यों व गांववासियों के प्रतिनिधियों से गठित एक वित्तीय जांच दल की भी स्थापना की। इस पर चर्चा करते हुए गांववासी सुश्री चांग मिंग श्या ने हमें बताया हमारे गांव में हर साल दो बार लोकतांत्रिक प्रशासनिक विचार विमर्श का आयोजन किया जाता है, गांव के सभी कुंजीभूत योजना को गांववासी के प्रतिनिधि, कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य दवारा पारित किया जाता है और फिर उन्हे सार्वजनिक किया जाता है।

व्यवहारिक प्रबंधन व गांव के नेतृत्वकारियों की एकता ने से किसानों के उत्साह को भी बुलन्द किया है, गांव के अनेक कार्यों में गांववासियों की भागीदारी अनिवार्य है। छवी चाए गांव के पार्टी सचिव हू ची छन ने अपने गांव के विकास पर बोलते हुए कहा कि भविष्य में छवी चाए गांव एक किफायत व पर्यावरण संरक्षण गांव के निर्माण पर अधिक बल देगा और उद्योगों के ढांचे के समायोजन को सुदृढ़ करेगा। इस के साथ गांववासियों के निरंतर बढ़ती जीवन गुणवत्ता, रहने की स्थिति को महत्व देने के साथ, गांव को एक पर्यटन स्थल व सैर सपाट, आरामदायक , मनोरंजन व छुटटी मनाने वाला एक सामंजस्यपूर्ण गांव बनाने में पूरी कोशिश करेगा।