• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-21 10:11:19    
ल्यू छी ने व्यायामशालाओं व खिलाड़ियों के जीवन से जुड़ी सुविधाओं का सर्वेक्षण किया

cri

हाल ही में पेइचिंग ऑलंपिक आयोजक कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने अखिल चीन  खेल प्रशासन में जाकर वर्ष 2008 के ऑलंपिक खेल समारोह के तैयारी कार्य से संबंधित स्थिति, और व्यायामशालाओं व खिलाड़ियों के जीवन से जुड़ी सुविधाओं का सर्वेक्षण किया। स्टेट कौंसिलर, पेइचिंग ऑलंपिक आयोजक कमेटी के प्रथम अपाध्यक्ष सुश्री छन ची ली   उन के साथ हैं ।

श्री ल्यू छी व सुश्री छन ची ली ने  अखिल चीन खेल जनरल ब्यूरो में टेबल-टेनिस व भारोत्तोलन, बैडमिंटन व वालियबाल, जिम्नास्टिक, तैराकी के प्रशिक्षण व्यायामशालाओं और खिलाड़ियों के जीवन क्षेत्र का सर्वेक्षण किया।
इस के बाद आयोजित बैठक में   अखिल चीन  खेल जनरल ब्यूरो के प्रधान श्री ल्यू फ़न ने चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के दोहा एशिया खेल समारोह में भाग लेने की स्थिति और वर्ष 2008 के ऑलंपिक के तैयारी कार्य का परिचय दिया। सुश्री छन ची ली ने फिर एक बार 15वें एशिया खेल समारोह में चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्राप्त श्रेष्ठ उपलब्धियों, प्रदर्शित अच्छी छवि व   मैत्रिपूर्ण आदान-प्रदान की तारीफ  की। उन्हें आश है कि सभी लोग अनुभवों का संजीदगी के साथ सारांश निकालकर   वर्ष 2008 के पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की तैयारी के लिये और प्रसास कर सकेंगे।