• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-20 14:36:00    
अरकुना नदी घाटी में बसी रूसी जाति

cri

प्रिय दोस्तो , आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप के साथ उत्तर चीन में बसी चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक रूसी जातीय गांव को देखने जा रहे हैं ।

अरकुना नदी उत्तर चीन के छोर को छूते हुए आगे निकल जाती है । इस नदी के उत्तरी किनारे पर रूसी गांव बसा हुआ है । शरद ऋतु में एक दिन शाम को जब विशाल घास मैदान और घने जंगल पर लालिमा छायी हुई थी , तो हम अरकुना नदी के दक्षिणी किनारे पर बसे छोटे से सुंदर कस्बे शी वी पहुंचे , चीनी रूसी जाति के कस्बे की प्रशासनिक संस्था का दफ्तर भी यहां पर है ।

शी वी नामक कस्बा बहुत बड़ा नहीं है , और खिले हुए ताजा फूल हर जगह नजर आते हैं , बहुत सुखचैन व शांति के माहौल का आभास होता है । पगडंडी से होते हुए आगे जाकर रूसी वास्तु शैली में निर्मित एक निवास दिखाई पड़ता है , यह टोनिया का घर है ।

पचास वर्ष की टोनिया बड़े सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से हमारा अभिवादन करती है । देखने में उस का चेहरा बिल्कुल रूसियों जैसा है , पर वह उत्तर पूर्वी चीन की बोली बड़ी कुशलता से बोलती है । टोनिया रूसी जाति की है , रूसी जाति चीन की अल्पसंख्यक जातियों में सब से कम संख्या वाली जाति है , उस की कुल संख्या दस हजार मात्र है और वह मुख्य रूप से चीन के सिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश और भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में रहती है ।

इस छोटे से कस्बे में टोनिया जैसे रूसी जाति के लोगों का अनुपात काफी बड़ा है । लम्बे अर्से से अरकुना नदी के दोनों तटों पर बसे चीनी व रूसी लोगों के बीच आवाजाही बरकरार रही है । कुछ रूसी लोग चीनियों के साथ शादी करने के बाद स्थायी तौर पर चीन में बस गये हैं । इस तरह उन्हों ने धीरे-धीरे चीन की रूसी जाति का रूप ले लिया है । रूसी जाति चीनी सामाजिक व सांस्कृतिक प्रभाव के कारण चीनी भाषा व अक्षरों का प्रयोग करने में कुशल हो गई है । पर इस जाति में कुछ रीति-रिवाज व अपनी परम्पराएं आज भी बरकरार हैं ।

टोनिया की दादी और नानी भी रूसी हैं , जबकि उन के दादा और नाना चीनी हैं । टोनिया के घर में रूसी माहौल बना हुआ है । सादी लकड़ी से तैयार मकान रूसी ढ़ंग के फर्नीचर से सुसज्जित है । एक लम्बी चौकोर मेज पर कई रूसी शैली के मोमबत्ती दान सुव्यवस्थित रूप से रखे हुए हैं , मकान की चित्रित दीवारों पर परिजनों के फोटो लगे हुए हैं,खिड़कियों के पास रखे कई गमलों ने मकान की खूबसूरती को बढ़ा दिया है ।

गत जुलाई के शुरू में टोनिया ने अपने घर में ही पर्यटन सेवा शुरू की है । सिर्फ दो महीनों से कम समय में उन्हों ने अपने घर में कोई दो सौ से अधिक पर्यटकों का सत्कार किया है और बीस हजार य्वान से अधिक मुनाफा कमाया है ।

मुझे लगता है कि यह काफी अच्छा है , अगले वर्ष इस से और बेहतर होगा , यह मेरा पक्का विश्वास है । इस वर्ष मैं अपने कस्बे में सब से देर से पर्यटन सेवा में लगी हूं , पर मैं इस से हुई आय से संतुष्ट हूं ।

गत वर्ष शह वी कस्बे को चीनी राष्ट्रीय टी वी स्टेशन यानी सी सी टी वी ने 2005 के सब से मनमोहक प्रसिद्ध शहर के रूप में चुना था , इस के बाद चीन व रूस के सीमांत क्षेत्र में स्थित यह छोटा कस्बा अपनी इस नयी विशेष पहचान से बड़ी तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है । इस कस्बे के उप प्रधान चान को छंग ने संवाददाता के साथ बातचीन में कहा कि अब इस छोटे से कस्बे के अधिकांश निवासी पर्यटन सेवा में लग गये हैं ।

उन का कहना है कि और रूसी जाति के अधिकांश लोगों को गरीबी से छुटकारा दिलाने के लिये स्थानीय सरकार ने पर्यटन के विकास में धन राशि का अनुदान भी किया है । इस से उन्हों ने 60 व 70 हजार य्वान , यहां तक की एक लाख य्वान का मुनाफा भी कमाया है ।