चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की विकास व सुधार समिति ने हाल में जानकारी दी कि तिब्बत में कृषि व पशु पालन विशेषता वाले कारोबारों के विकास के समर्थन की नीति अपनाई जाती है, जिस से ज्यादा से ज्यादा किसानों व चरवाहों को लाभ मिल गया ।
तिब्बत में कृषि व पशु पालन में विशेषता वाले कारोबारों का विकास वर्ष 2004 से शुरू हुआ , जिस से स्थानीय किसानों व चरवाहों की आमदनी बढ़ गई । चालू वर्ष में तिब्बत ने दस करोड़ य्वान की धनराशि का अनुदान कर ग्रीन सब्ज़ी, सफेद ऊन वाले बकरे , तिब्बती सूअर तथा तिब्बती मुर्गी पालन से संबंधित विशेषता वाले धंधों का विकास किया । वर्ष 2004 से लेकर अब तक तिब्बत में विशेषता वाले कारोबारों की 312 परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया गया , जिन में कुल 34 करोड़ य्वान की धनराशि लगाई गयी और दो लाख 50 हज़ार व्यक्तियों को इस से लाभ मिल गया ।
|