कुछ समय पूर्व चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच का शिखर-सम्मेलन पेइचिंग में धूमधाम से आयोजित हुआ। इसी संदर्भ में पेइचिंग में कई सांस्कृतिक गतिविधियां भी चलाई गईं,जिस से चीनी लोगों को अफ्रीका की विशेष संस्कृति,लोककला और रीति-रिवाजों की जानकारी हासिल करने का सुअवसर मिला।
पेइचिंग के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र-वांगफूचिन की चहल-पहल वाली पैदल-सड़क पर एक हफ्ते का अफ्रीकी रीति-रिवाज उत्सव मना। सड़क के दोनों किनारे लगे पोस्टर-बोर्डों में अफ्रीका के रीति-रिवाज़ों के बारे में बड़ी संख्या में सुन्दर चित्र लगे हुए हैं। बहुत से बाल-बच्चे अफ्रीकी शेरों,लम्बी गर्दन वाले हिरणों और जेबरा के माडलों के साथ फोटो खिंचवाते दिखाई पड़े। वहीं एक बहुमंजिला दुकान में विशाल इलैक्ट्रोनिक बोर्ड पर अफ्रीका से संबंधित फिल्में भी प्रदर्शित की गईं। उत्सव के दौरान इस वाणिज्यिक केंद्र में 3 सांस्कृतिक समारोह आयोजित किए गए,जिन में चीनी कलाकारों और चीन में पढ रहे अफ्रीकी छात्रों ने संयुक्त रूप से रंगबिरंगे अफ्रीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
|