• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-14 10:19:30    
दक्षिण पश्चिम चीन आशियान उद्यमियों के पूंजी निवेश का गर्म स्थल बन गया है

cri

पिछली शताब्दी के 70 वाले दशक से आशियान के विभिन्न देशों के चीनी उद्यमी चीन के पूंजी निवेश का महत्वपूर्ण स्रोत रहे हैं, उन्होने चीन के आर्थिक विकास के लिए भारी योगदान किया है। इधर के सालों में तदनरूप पिछड़ापन दक्षिण पश्चिम इलाका ,धीरे धीरे चीनी उद्यमियों का पूंजी निवेश का नया केन्द्रीय स्थल बन गया है। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इस पर कुछ जानकारी देगें।

दक्षिण पश्चिम चीन का कुल क्षेत्रफल 25 लाख से अधिक वर्ग किलोमीटर है, जन संख्या 25 करोड़ है, इस इलाके में सी छ्वान प्रांत, क्वांगसी च्वांग स्वायत्त प्रदेश, छुंगछिंग शहर व युन्नान प्रांत आदि 6 प्रांतीय प्रशासनिक क्षेत्र हैं, जो चीन के महत्वपूर्ण संसाधनों व औद्योगिक उर्जा का केन्द्र स्थल है। प्राकृतिक व एतिहासिक कारणों से , दक्षिण पश्चिम चीन इलाका का विकास अपेक्षाकृत पिछड़ापन रहा है, इस क्षेत्र के आर्थिक व समाज विकास को आगे बढ़ाने के लिए, चीन सरकार ने वित्तीय सहायता प्रदान की है, इस के साथ सकारत्मक रूप से विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित किया है, विशेषकर आशियान के चीनी उद्यमियों के पूंजी निवेश को। चीनी राज्य परिषद के चीनी प्रवासी मामला कार्यालय की उप निदेशक सुश्री ली हाए फंग ने इस पर जानकारी देते हुए कहा इधर के सालों मे चीन सरकार ने दक्षिण पश्चिम चीन के इलाकों के विकास व खुलेपन को आगे बढ़ाने के लिए अनेक उदार नीतियां निर्धारित की है और वित्तीय शक्ति को सुदृढ़ किया है। दक्षिण पश्चिम चीन के विभिन्न प्रांतो व प्रदेशों की सरकारों ने निरंतर वित्तीय सहायता पर जोर देकर आधारभूत संस्थापनों के निर्माण व पूंजी निवेश के पर्यावरण को सुधारने की शक्ति को प्रबल किया है। व्यापक चीनी उद्यमी दक्षिण पश्चिम चीन के इलाकों की एक बेमिसाल महत्वपूर्ण शक्ति बन गयी है।

इधर के सालों में चीन और आशियान के मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण के कदम के तेज होने से , दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ आर्थिक संपर्क व वाणिज्य व्यापार की आवाजाही अधिक सुदढ़ हुई है। दोनों पक्षों की भगौलिक स्थिति व संस्कृति के बीच समानता, तथा दोनों पक्षों के संसाधन, उद्योग का ढांचा, उद्योग व कृषि उत्पादों आदि के बीच एक दूसरे की जरूरत को पूरा करने की सर्वक्षेष्ठता ने आर्थिक-व्यापार सहयोग के लिए विशाल वायुमंडल प्रदान किया है। इस पृष्ठभूमि तहत, आशियान के चीनी उद्यमियों के दक्षिण पश्चिम चीन के पूंजी निवेश की बढ़ोतरी होने के चलते , हर साल उनके पूंजी निवेश की राशि एक अरब अमरीकी डालर से अधिक रही है।

हाल ही में समाप्त चौथा आशियान का चीनी उद्यमियों के दक्षिण पश्चिम चीन में पूंजी डालने का मेला व पहला एशिया प्रशांत चीनी उद्यमियों मंच ने पूरी तरह दक्षिण पूर्व एशिया के चीनी उद्यमियों को दक्षिण पश्चिम चीन इलाकों की पूंजी निवेश परियोजनाओं की सिफारिश दी है। वर्तमान यह मंच दक्षिण पश्चिम चीन के इलाकों व आशियान के बीच पूंजी निवेश का एक महत्वपूर्ण सहयोग मंच बन गया है और उसका आकर्षण तीव्र होता जा रहा है। इस मंच में भाग लेने आए आशियान के विभिन्न सदस्य देशों के 180 समुदपार चीनी उद्यमियों व उनके प्रतिनिधियों ने दक्षिण पश्चिम चीन इलाके के 6 प्रांतों व प्रदेशों के उद्यमियों के साथ पूंजी निवेश परियोजना पर विचार विमर्श किया। मंच के प्रर्वितित युन्नान प्रांत के उप गवर्नर छिंग क्वांग रूंग ने कहा कि युन्नान प्रांत दक्षिण पश्चिम चीन का सीमांत प्रांत है, उसका दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया के बीच की प्राकृतिक भौगोलिक सर्वश्रेष्ठ है, आशा है कि भविष्य में युन्नान प्रांत दक्षिण पश्चिम चीन इलाके और आशियान देशों के आर्थिक-व्यापार विकास सहयोग का पुल बन जाएगा। उन्होने कहा चौथा आशियान के चीनी उद्यमियों व एशिया प्रशांत चीनी उद्योमियों के मंच ने युन्नान प्रांत को अपनी श्रेष्ठता को निखारने, खुलेपन का विस्तार करने, विकास को गति देने, युन्नान प्रांत को एशिया प्रशांत क्षेत्र के चीनी उद्यमियों का घर बनाने, एशिया प्रशांत में युन्नान प्रांत के स्थान को सुनिश्चत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मौका है। हमें विश्वास है कि , इस मंच के सफल आयोजन से, युन्नान प्रांत और एशिया प्रशांत इलाकों के बीच सहयोग व आदान प्रदान नया करिश्मा लेकर आने के साथ आशियान देशों के साथ मैत्रीपूर्ण , आपसी लाभ व हित तथा दक्षिण पश्चिम चीन के इलाकों के सहयोग के विभिन्न पक्षों के लिए खुशहाली का स्वर्ण पुल बनेगा।

आंकड़ो के अनुसार, पहली तीन मंच में आशियान देशों के 500 से अधिक चीनी उद्यमियों ने पूंजी निवेश मंच में भाग लिया था, पूंजी निवेश राशि 1 अरब 20 करोड़ अमरीकी डालर जा पहुंची। जबकि चौथा मंच इन तीन मंचो से कही अधिक विशाल रहा, केवल दो दिनों में ही उपस्थित उद्यमियों ने 36 पूंजी निवेश की इरादे परियोजनाओं संपन्न किए और कुल 1 अरब 70 करोड़ अमरीकी डालर के अनुबंध संपन्न किए हैं।

इन आंकड़ो से देखा जा सकता है कि व्यापाक चीनी उद्यमी अपनी मातृभूमि के विशाल विकास के लिए कितने उत्साहपूर्ण है। आर्थिक भूमंडलीकरण व क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के निरंतर विकास के चलते, चीन और आसपास पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक निर्भरता दिनों दिन प्रगाढ़ होती जा रही है। दक्षिण पूर्व एशिया के आर्थिक समुदाय व आर्थिक-व्यापार सहयोग के दौर में चीनी उद्योमयों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होने चीन के आर्थिक निर्माण , खुलेपन व आर्थिक विकास में पूंजी निवेश प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान किया है।

सिंगापुर के चीनी उद्यमी काओ सिंन फिंग ने दक्षिण पश्चिम चीन के पूंजी निवेश की चर्चा करते हुए कहा मैने बहुत पहले से मुख्यभूमि चीन में पूंजी निवेश शुरू किया था, अब यह निवेश दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। पहले समुद्रतटीय इलाकों, जैसे कि फूच्येन, च्यांगसू प्रांत व शांगहाए इलाकों में मुख्य रूप से पूंजी निवेश किया है। पश्चिम चीन के विशाल विकास के इन सालों में, मातृभूमि का आर्थिक तेजी से बढ़ रहा है , हम चीनी प्रवासी भी चाहते हैं कि हमारा देश बलवान व समृद्धिशाली हो। इस लिए मैने इस अवसर का फायदा उठाकर मातृभूमि के निर्माण की समृद्धि व आर्थिक विकास के लिए योगदान करने की ठान ली है।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष लो हाओ छाए ने व्यापाक चीनी उद्यमियों के चीन के आर्थिक विकास में किए योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की , उन्होने कहा कि करोड़ो चीनी उद्यमी विश्व के विभिन्न जगहों में बिखरे हुए हैं, उन्होने चीन के आर्थिक विकास व सामाजिक प्रगति के लिए सकारत्मक योगदान किया है, उन्होने चीन के आर्थिक निर्माण के लिए भी भारी योगदान किया है। चीन के आर्थिक सुधार व खुलेपन की नीति के तीव्र से चलते , चीनी उद्यमी इस दौर में एक बेमिसाल शक्ति रही है। आज चीन के विशाल पश्चिम विकास की रणनीतिक में, व्यापक चीनी प्रवासियां , मकाओ, हांगकांग बन्धु अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं, उनका योगदान प्रशंसनीय है।

श्री लो हाओ छाए ने कहा कि चीन आशियान के साथ के सहयोग प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाएगा, और विश्व की सबसे बड़ी आबादी व व्यापाक चीनी उद्यमियों से जुड़ी विश्व का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना करेगा। चीन का विकास, चीन और आशियान देशों का मैत्रीपूर्ण विकास, विशेषकर आर्थिक-व्यापार सहयोग संबंध व व्यापक चीनी उद्यमी, मकाओ व हांगकांग बन्धुओं का सहयोग, आशियान के उद्यमियों के लिए एक सुअवसर लेकर आएगा।