चीन ने आठ दिसंबर को जो फङयुन नम्बर दो डी मौसम उपग्रह छोड़ा है , वह नौ तारीख को सफलता के साथ पूर्व निर्धारित सब भूस्थिर कक्षा में स्थापित हुआ है । चीन के सीआन उपग्रह सर्वेक्षण व नियंत्रण केन्द्र के अनुसार इस सफलता से उपग्रह के भूस्थिर कक्षा में प्रवेश करने और उपग्रह में लादे उपकरणों की जांच करने तथा उन्हें प्रयोग में सौंपने के लिए बेहतर अंतरिक्ष संचालन वातावरण तैयार हुआ है । सूत्रों के अनुसार यह उपग्रह अंत में भू मध्य रेखा के ऊपर पूर्वी देशांतर 86.5 डिग्री पर स्थापित किया जाएगा । वह चीन का आठवां मौसम उपग्रह है ।
|