पांच दिन चलने वाली तिब्बती फोटो प्रदर्शनी 11 दिसंबर को भारत के चंडीगढ़ शहर में उद्धाटित हुई ।
प्रदर्शनी में 350 फोटो के जरिये तिब्बती जनता का जीवन तथा तिब्बत के सुन्दर दृश्य प्रदर्शित है । ये फोटो सैकड़ों चीनी व विदेशी फोटाग्राफरों द्वारा वर्ष 2005 में तिब्बत में खींचे गये ।
भारत स्थित चीनी राजदूत श्री सुन यू शी , हरियाणा प्रदेश के राज्यपाल श्री किडवाटी और स्थानीय सूत्रों समेत कुल 200 व्यक्तियों ने प्रदर्शनी के उद्धाटन समारोह में भाग लिया । श्री सुन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल चीन-भारत मैत्री पर्यटन वर्ष होगा । हम तिब्बत और चीन के अन्य क्षेत्रों का दौरा करने के लिए अधिक भारतीय मित्रों का स्वागत करते हैं । श्री किडवाटी ने कहा कि प्रदर्शनी में तिब्बत के बारे में बहुत सी सूचनाएं मिलती हैं , जिन से भारतीय जनता को चीन की जानकारी प्राप्त करने का अच्छा मौका उपलब्ध है ।
|