
इस साल कंफ्यूशियस की 2557 वीं जंयती है। इसे मनाने के लिए उन के जन्मस्थान—शानतुंग प्रांत के छू-फु शहर और थाइवान के थाइपे व थाइनान आदि क्षेत्रों के कंफ्यूशियस-मंदिरों ने एक साथ धूम-धाम से भव्य समारोह आयोजित किया। अभी आप जो रिकोर्डिंग सुन रहे थे,वह छू-फु के कंफ्यूशियस-मंदिर में आयोजित इस समारोह का एक अंश है।
|