भारत की राजधानी नयी दिल्ली में एक ऐसे दंपति रहते हैं, जिन में पति भारतीय है और पत्नी चीनी । पति का नाम है आनंद और चीनी पत्नी का नाम है फ़ांग फ़ांग । यह दंपति अपने जीवन में सांस्कृतिक फर्क तथा रीतिरिवाज़ के क्षेत्र में मौजूद कठिनाइयों को कैसे दूर करते हैं ? यह जानने में आप को जरूर रूचि होगी ।
"सच बताऊं , एक चीनी लड़की के साथ शादी करना भारतीय पुरूष के लिए सौभाग्य की बात है । देखिये, चीनी मीडिया के संवाददाता मुझ से साक्षात्कार लेने आ पहुंचे हैं, अब मैं एक बड़ा स्टॉर बन गया हूँ ।"
यह है भारतीय लड़का आनंद, नयी दिल्ली में जब वे हम से मिले, तो बहुत खुश हुए और बातचीत के पूर्व उन्होंने मज़ाक करते हुए उक्त बात कही । तीस वर्षीय आनंद बहुत जोशीले व्यक्ति हैं । उन के बगल में एक सुन्दर चीनी लड़की खड़ी हुई है , जिस का नाम है फ़ानफांग, जो चीन की राजधानी पेइचिंग से आई है । वास्तव में भारतीय लड़के के साथ शादी करने के बाद भारत में लम्बे समय तक रहने वाली चीनी लड़कियां इनेगिने ही हैं । फ़ांग फांग ने कहा:"भारतीय लड़के के साथ शादी करने वाली चीनी लड़कियां बहुत कम हैं। आनंद इमेग्रेशन ब्यूरो में मेरे लिए निवास-पत्र का आवेदन करने जब गए ,उसी वक्त एक और चीनी लड़की से मिले, जिस की शादी भी किसी एक भारतीय लड़के से हुई। सुना है कि वह चीनी लड़की भारत के रहन-सहन की आदि नहीं हो पायी , और बाद में वह चुपचाप चीन वापस लौट गयी।"
आनंद और फांगफांग ने हमें अपनी प्रेम कहानी सुनायी । तीन साल पूर्व फांगफांग पढ़ने के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस गयी और वहां वह भारतीय लड़के आनंद से मिली । दोनों पेरिस के एक ही विश्वविद्यालय में एक ही कक्षा में पढ़ते थे । आनंद की आंखों में फांगफांग कक्षा में सब से सुन्दर लड़की थी और उसे चीनी लड़की बड़ी रहस्यमय भी लगी । उधर फांगफांग की नज़र में आनंद एक अच्छा भारतीय लड़का है । इस तरह ये दोनों युवा युवती धीरे-धीरे एक दूसरे के नजदीक आए और उन में प्रेम की भावना पैदा हो गई । आनंद ने माना कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक विदेशी लड़की विशेष कर एक चीनी लड़की के साथ वह शादी करेंगे । आनंद ने कहा:"क्योंकि चीनी संस्कृति और भारतीय संस्कृति के बीच भारी फ़र्क मौजूद है । अगर मैं एक चीनी लड़की के साथ विवाह करता हूं , तो शादी के बाद का जीवन शायद कठिन होगा । पहले मुझे पता नहीं था कि मेरे दिल में फांगफांग के लिए कैसी जगह है । लेकिन एक बार जब वह दो हफ्ते के लिए चीन वापस लौटी , तो उस दौरान मुझे उस की याद ने बहुत सताया, तभी मुझे मालूम हुआ कि मेरे दिल में उस का स्थान बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे उस से जुदा नहीं होना है ।"
एक विदेशी लड़की के साथ प्रेम करके शादी करना भारत में कोई साधारण बात नहीं है । आनंद ने हमें बताया:"गत वर्ष मार्च माह में मैं युरोप से भारत लौटा । मैंने अपने माता पिता को बताया कि मुझे एक चीनी लड़की से प्रेम हो गया है । मेरी बातें सुनकर माता-पिता खुश नहीं हुए ।"
चीनी लडकी फांगफांग ने अपनी ईमानदारी व प्रेम भावना से आनंद के माता-पिता को प्रभावित करने का फैसला कर लिया । गत वर्ष की जुलाई में आनंद के माता-पिता बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ यात्रा के लिए युरोप आ पहुंचे । दस दिनों की यात्रा के दौरान फांगफांग ने अपने व्यवहार से आनंद के परिजनों का मन जीत लिया । लेकिन फांगफांग का कहना है कि उस ने कभी नहीं सोचा था कि आनंद के साथ शादी के पूर्व उसे अपने माता-पिता से भी सहमति के लिए जूझना पड़ेगी। फांगफांग ने कहा:"मेरी मां जी की आशा थी कि मैं एक चीनी लड़के के साथ शादी करूंगी, क्योंकि उन्हें अंग्रेज़ी नहीं आती और चीनी लड़के के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना उन के लिए आसान है। लेकिन मेरा विचार है कि मैं उस शख्स के साथ शादी करना चाहती हूँ, जो तहेदिल से मुझे प्यार करता हो। हम दोनों की कोशिशों से अंत में मेरी मां जी ने आनंद के साथ शादी करने की मंजूरी दे दी ।"
गत वर्ष के नवम्बर माह में फांगफांग और आनंद की शादी हो गई। इस के बाद वे सुखमय जीवन बिता रहे हैं । आनंद ने कहा कि फांगफांग को मेरे घर वाले बहुत पसंद करते हैं । भारत की बहुत सी सड़कें गंदी हैं और गर्मियों में भारत का मौसम बहुत तकलीफदेह है, यहां तक कि भारत में बहुत से भिखारी भी हैं । फांगफांग ने इन बातों के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। वह बड़ी मेहनत के साथ मेरे माता-पिता की सहायता करती है । अब वह हिन्दी भी सीख रही है । फांगफांग के ऐसे व्यवहार से माता-पिता बहुत प्रभावित हैं ।
फांगफांग ने हमें बताया कि उसे लगता है कि आनंद एक बहुत अच्छे पति हैं और प्यार करने योग्य हैं । फांगफांग ने कहा:"आनंद बहुत स्मार्ट ही नहीं ,बहुत स्नेहपूर्ण भी है । वे हमेशा मेरा ख्याल करते हैं । मेरा विचार है कि भविष्य में उन का कैरियर जरूर विकसित हो और हमारा जीवन ज़रूर सुखमय हो ।"
पति-पत्नी एक दूसरे से गहरा प्यार करते हैं , इस तरह दोनों व्यक्तियों में किसी देश की खूबियों व कमियों को लेकर कोई मतभेद नहीं है और कोई भी दूसरे देश के बारे में शिकायत नहीं करते । आनंद ने कहा:"युरोप में रहने के दौरान हम कभी कभार शिकायत करते थे कि फलां फलां जगह अच्छी नहीं है, और फलां फलां अच्छी है...... । लेकिन मेरी पत्नी भारत के प्रति कभी नहीं शिकायत करती ,इस के साथ ही मैं भी चीन पर कभी आपति नहीं लगाता ।"
अब आनंद को चीन के प्रति गहरा प्यार हो गया है। दोनों मिया बीवी एक दूसरे की मातृभूमि को अपना दूसरा जन्मस्थान मानते हैं । आनंद ने कहा:"चीन के प्रति मेरी गहरी याद है । परिवार की दृष्टि से देखा जाए तो चीन मेरा दूसरा जन्मस्थान है, देश की दृष्टि से देखा जाए तो चीन बहुत सुन्दर व रहस्यमय देश है ।"
पति की मदद से फ़ांगफ़ांग भी भारतीय प्रथा के अनुसार जीवन बिताने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा:"भारत में आवास की स्थिति चीन से अच्छी नहीं है । लेकिन अब मैं ने यहां रहने का फैसला लिया है और मैं भारत में लम्बे समय के लिए रहती रहूंगी । इस तरह मैं यहां की स्थिति के अनुरूप जीवन बिताने की कोशिश करूंगी ।"
हालांकि पति पत्नी अलग-अलग देश से आए हैं, फिर भी दो प्रेमियों के प्यार को किसी से रोका नहीं जा सकता है । भविष्य में शायद उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़े , लेकिन हमें विश्वास है कि उन के सच्चे प्रेम से सभी कठिनाइयां दूर हो सकेंगी ।
|