• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-07 13:34:03    
बौद्ध धर्म भक्ति ने दिया थाएवानी व्यापारियों को व्यापार का सुअवसर

cri

धार्मिक विश्वास और पूंजी निवेश व व्यापार , देखने में दोनों में कोई ताल्लुक नहीं है। लेकिन थाएवानी उद्यमी हे सांग सी जब पहली बार मुख्यभूमि आए थे , उसका कारण उनके बौद्ध धर्म पर विश्वास को जाता है। अपने धर्म विश्वास के लिए, उन्होने पश्चिम चीन के शानसी प्रांत के सीआन शहर को अपने उद्योग के विकास का स्थान चुना, न कि आर्थिक विकसित दक्षिण पूर्व समुद्र तटीय क्षेत्र। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को थाएवानी उद्यमी हे सांग सी के सी आन शहर में अपने उद्योग के विकास पर कुछ जानकारी देगें।

श्री हे सांग सी का जन्म 1958 में थाएपए में हुआ था, वर्ष 1988 से उन्हे मुख्यभूमि के बारे में सीधा अनुभव हासिल होना शुरू हुआ । उस समय थाएवान प्रशासन ने पहली बार थाएवानी नागरिकों को मुख्यभूमि चीन में अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति दी थी। श्री हे सांग सी एक पत्रकार की हैसियत से इन्टरव्यू लेने पेइचिंग आए । पेइचिंग ने उनको जो पहली छाप छोड़ी थी –वह थी कि हवाई अडडा टूटा पुराना , टेलीफोन लगाना अत्यन्त मुश्किल । तब से श्री हे सांग सी हर साल मुख्यभूमि में आने जाने लगे, मुख्यभूमि के आर्थिक व समाज के दिनोंदिन तेज विकास ने उन्हे बड़ी तीव्रता से आकर्षित किया।

हालांकि श्री हे सांग सी मुख्यभूमि के बहुत से शहरों में जा चुके हैं, लेकिन पूंजी निवेश के बेहतरीन समुद्रतटीय स्थानों से काफी दूर , भीतरी इलाका सीआन शहर ने उन्हे जबरदस्त आकर्षित किया। सीआन शहर को चुनने का कारण बताते हुए उन्होने एक आश्चर्यजनक कारण दिया, वह है बौद्ध धर्म की भक्ति। उन्होने कहा तीन साल पहले मैने एक गतिविधि में भाग लिया, वो यह कि सी आन शहर से शाक्यमुनि के शरीर के एक अंग को थाएवान में पूजा के लिए भेजना। इस गतिविधि का आयोजन में भाग लेने से मेरा बौद्ध धर्म के प्रति प्रेम अधिक बढ़ गया और बहुत से सीआन मित्रों से दोस्ती भी कर ली, सीआन शहर ने उनके साथ एक अटूट बन्धन जोड़ डाला , मुझे यह जगह बहुत पसंद आयी, थाएवान वापस लौटने के बाद, मै और मेरे दोस्तों ने सीआन में अपना उद्योग सहयोग बढ़ाने का निश्चय लिया।

श्री हे सांग सी एक दयालु अनुयायी है, उन्हे पक्का विश्वास है कि दोनों तटों के धार्मिक गतिविधियों के अनुभवों ने उनका सीआन शहर के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाया है । लेकिन उस समय उन्होने पूंजी निवेश के बारे में नहीं सोचा था। इस से पहले श्री हे सांग सी और उनके दोस्त पेइचिंग और शांगहाए आदि बड़े शहरों का दौरा कर चुके थे, लेकिन वहां की जमीन व मानव शक्ति की उंची खपत के आगे वह दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा के लायक नहीं थे। जबकि सीआन जैसे खपत कम शहर उनके लिए एक व्यवहारिक वाणिज्य का सुअवसर स्थान है। उन्होने हमे बताया क्यों कि सीआन थाएवान लोगों के विचार में अपेक्षाकृत पिछड़ापन स्थान है, वहां पीली मिटटी के पठारों ने इस जगह को पिछड़ापन की स्थिति में छोड़ रखा है। असल में मैने देखा कि वह लोगों के विचारों से कहीं ज्यादा अच्छी जगह है। थोड़े समय के बाद मुझे मालूम हुआ कि सीआन का तकनीकी शक्ति दल बेहद शक्तिशाली है।

श्री हे सांग सी का मानना है कि शक्तिशाली विज्ञान व तकनीक क्षमता सीआन की सर्वश्रेष्ठता है, जबकि थाएवान उद्यमियों के पास प्रबंधन के प्रचुर अनुभव व बाजार के विस्तार की शक्तिशाली क्षमता मौजूद है। इन दो श्रेष्ठताओं को एक मिलाकर , यह एक अच्छा व्यापारिक अवसर माना जा सकता है। इस लिए वर्ष 2003 में उन्होने सीआन शहर में पहला किफायत उत्पाद की एक उच्च विज्ञान तकनीकी कम्पनी की स्थापना की। तीन साल के विकास से , कम्पनी के उत्पाद दसेक देशों व क्षेत्रों में बिकने लगे। उन्होने हमे बताया कि वर्तमान कम्पनी नेनोमीटर शीशा के अनुसंधान में जुटी हुई है, और यह अनुसंधान आखरी चरण में जा पहुंचा है। उन्होने कहा नेनोमीटर शीशा चीन के निर्माण मंत्रालय दवारा निर्धारित महत्वपूर्ण वास्तु निर्माण में प्रयोग किए जाने वाला शीशा है। वर्तमान बहुत से इमारतों के शीशों में किफायत न कर पाने की खामियां हैं। हमारा नेनोमीटर शीशा सूर्य किरणों को रोक सकता है, और अन्दर की गर्म मात्रा को बिखरने से बचा सकता है।

श्री हे सांग सी ने अपनी कम्पनी की स्थापना करने के साथ, कुछ वर्कशापों , दफतर इमारतों का भी निर्माण किया, उन्होने इन्हे अन्य थाएवाली उद्यमियों को किराए पर भी दे दिया। तुजर्बे ने उन्हे यह भी बताया कि क्यों न एक हाई टैक उद्यान की स्थापना कर ली जाए, ताकि अधिकाधिक थाएवानी उद्यमी अपना विकास करने के लिए इस उद्यान में अपना डेरा डाल सकें और वह एक सामूहिक तकनीक क्षेत्र बन सके।

हाई टैक उद्यान की स्थापना के विचार को सीआन सरकार की तरफ से भारी समर्थन हासिल हुआ । इस साल के दिसम्बर से 70 हैक्टर क्षेत्रफल का यह हाई टैक उद्यान ने अपनी शुरूआत कर दी, इस उद्यान के निर्माण में 1 अरब 20 करोड़ य्वान धनऱाशि डाली गयी, और तकरीबन 20 से अधिक हाई टैक मुद्दों की स्थपाना की गयी है , इन में वास्तु निर्माण सामग्रियां के नेनोमीटर शीशा, कृषि व खनिज में इस्तेमाल की जाने वाली बहुक्षमता प्राप्त सुपर कन्डकटिव ओवन, ग्रीन हाउस में इस्तेमाल होने वाली सुपर कन्डकटिव सौलर उर्जा पाइप आदि शामिल हैं।

सीआन म्युनिसीपल सरकार के मेयर छन पाओ कन ने कहा कि हाई टैक उद्यान सी आन शहर और थाएवान दोनों जगहों की सर्वश्रेष्ठ संसाधनों को एकत्र करेगी, जिस से दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा पहले तो सीआन का उर्जा संसाधन व बौद्धिक संसाधन अपेक्षाकृत प्रचुर है, दूसरा, सीआन तीव्र विकसित गति के काल से गुजर रहा है, उसे भारी पूंजी की जरूरत है, जबकि थाएवान की धनऱाशि काफी भरपूर है, उन्हे यहां निवेश करने की कहीं जगह मिल सकती है। तीसरा, उद्योग विकास में थाएवान का सोफटवेयर उद्योग बहुत विकसित है।

हाल ही में सीआन में आयोजित दूसरा दोनों तटों के उद्योगों के विकास के मंच में श्री हे सांग सी ने शानसी प्रांत के उप गवर्नर से थाएवान व्यापरियों को चीन में ऋण पाने की कठिनाईयों का वर्णन किया। इस सवाल पर उप गवर्नर ने भारी महत्व दिया और संबंधित विभागों से थाएवान व्यापरियों की आवाज सुनने और उनकी मुश्किलों को हल करने की मांग की।

चीन सरकार की पश्चिम की विशाल विकास योजना को बखूबी अंजाम देने के दौर में, शानशी प्रांत में थाएवान व्यापारियों ने भारी उत्साह दिखाया, श्री हे सांग सी उनमें एक मिसाल हैं। बहुत से शानसी प्रांत के थाएवानी व्यापारियों का मानना है कि हालांकि शानसी प्रांत का पूर्ण पूंजी निवेश पर्यावरण पूर्वी प्रांतो की तुलना में अब भी भारी अन्तर मौजूद है, लेकिन उसकी भविष्य की विकसित नीहित शक्ति भरमार है, व्यापारियों के लिए व्यापार के सुअवसर हैं, थाएवानी उद्योगों के नए उद्योगों के विकास के लिए शानशी प्रांत निसंदेह एक बेहतरीन क्षेत्र है।