• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-05 12:13:41    
आज के पत्रों में किन किन के शामिल

cri

पहला पत्र आया है फिरोजबाद उत्तर प्रदेश के शशिकान्त का । उन्हों ने पत्र में लिखा है कि मैं चाइना रेडियो इंटरनेशनल का प्रिय श्रोता हूं और हम कार्यक्रम नियमित रूप से सुन रहे हैं , कार्यक्रम साफ और स्पष्ट सुनायी दे रहे है ।

मुझे सी .आर.आई के हिन्दी कार्यक्रम चीनी बोलना सीखें , आप की पसंद , सवाल जवाब , आप का पत्र मिला , खेल जगत और आप से मिले एवं तिब्बत के बारे में रिपोर्ट आदि प्रोग्राम पसंद आते हैं । अभी उत्तरी कोरिया के एदमी मसले पर छै फरी की बातचीत के चौथे दौर की मीटिंग के बारे में रिपोर्ट सुनी , जिस में बताया गया कि अमरीका , चीन , रूस , जापान और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों ने कोरिया प्रायद्वीप को गैर एदमी इलाका बनाने के बारे में अपने अपने मौखिक मजाहरा जाहिर किए है । उत्तरी कोरिया के प्रतिनिधि ने अपनी तकरीर में कहा कि अगर अमरीका उत्तरी कोरिया के खिलाफ एदमी धमकी को तरकर दे तथा उत्तरी कोरिया के साथ तालुकात को मामली लाए , तो उत्तरी कोरिया अपने एदमी प्रोग्राम को तर करने पर तैयार है।

शशिकान्त ने बताया है कि वह 12 कक्षा में उतीर्ण है और पढ़ने और रेडियो सुनने में रूचि रखता है , एक युवा श्रोता के रूप में हम शशिकान्त का हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आप आगे सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण के सक्रिय श्रोता बनेंगे और हमारी दोस्ती जरूर बढ़ जाएगी और सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण से देश विदेश की ज्यादा खबरें हासिल करेंगे । आप के नए पत्रों के इंतजार में ।

अब पत्र प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के नागेन्द्र कुमार अनुज का है , उन्हों ने कहा कि अभी तक मैं सिर्फ बीबीसी का नियमित श्रोता था , परन्तु एक दिन मैं रेडियो की सुई इधर उधर घुमा रहा था कि अचानक एक स्थान पर सुई रूक गयी । ऐसा लगा जैसे मेरे कर्णपटल फैल गए हों । मैं रेडियो से चिपक गया और चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिन्दी सर्विस को मैं ने बहुत ध्यान से सुना , कार्यक्रम मुझे इतना पसंद आया कि मैं खुशी में झूम उठा । यही वजह है कि आज मैं सी .आर .आई हिन्दी सर्विस का नियमित श्रोता बन गया हूं । मैं दूसरे रेडियो के कुछ कार्यक्रमों को बन्द कर समय पर आप के कार्यक्रमों को ही सुनता हूं । मैं एक प्रतियोगी छात्र हूं और प्रतियोगिता में भाग लेना मुझे अच्छा लगता है , चूंकि आप के कार्यक्रमों में इन सब का समावेश है , इसलिए यह चैनल मुझे बहुत पसंद है ।

यह मेरा पहला पत्र है , मेरी गुजारिश है कि इसे आप अपने कार्यक्रम में जरूर शामिल किया जाएगा ।

नागेन्द्र कुमार अनुज भाई, हम सी.आर.आई हिन्दी परिवार की ओर से आप का हार्दिक स्वागत करते हैं । हमें बड़ी खुशी है कि आप ने यों रेडियो की सुई घुमा कर सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण पकड़ा और तुरंत वह पसंद आया और आप ने हमें पत्र भी लिख कर भेजा । आप का पत्र पढ़ कर हमें लगता है कि आप जरूर हमारे सक्रिय श्रोता मित्र बन सकेंगे और सी .आर .आई हिन्दी विभाग के साथ आप का संपर्क जरूर बढ़ता जाएगा और सी .आर .आई हिन्दी परिवार का मित्र बनेंगे। हम आप के नए पत्रों के इंतजार में हैं ।

हमारे अनेक श्रोताओं ने वर्षों से अपने लिस्नर्स क्लबों की गतिविधियों की जानकारी हमें लिख कर बतायी और क्लबों की बैठकों में सी .आर.आई हिन्दी प्रसारण पर की गए समीक्षाएं भेजी , ताकि दोनों तरफ संबंधित कार्यवाहियों का आदान प्रदान हो जाए । इस तरह हमें आजमगढ उत्तर प्रदेश के सुहेल अहमद का एक पत्र मिला है , जिस में उन्हों ने अपने क्लब की हालिया गतिविधि की चर्चा की है । पत्र लम्बा होने के कारण यहां इस का एक भाग प्रस्तुत होगा ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040