![]( /mmsource/images/2006/12/04/chenxu8www.jpg)
चीन में युवा संगीतकार बडी संख्या में उभर कर सामने आए हैं। उन में से छन-श्वी नामक का युवक सब से उल्लेखीय है। ऐसा क्यों ? क्योंकि उस में संगीत रचने,गीतों के बोल लिखने,संगीतों का संयोजन करने और नृत्य रचने की क्षमता है।पिछली शताब्दी के 90वें दशक में जन्मा यह युवा संगीतकार खुले स्वभाव का है। संगीत जगत में कदम रखने के बाद उस की बनाई हुई कृतियां सब की सब प्रफुल्लित शैली में हैं ,जो लोगों को हार न मानने और आगे बढने की प्रेरणा देती हैं। इसलिए बड़ी संख्या में लोग उस के दीवाने हैं।
|