• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-12-01 19:00:54    
चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि चीन सरकार रिपोर्टिंग के लिए विदेशी संवाददाताओं का स्वागत करती है

cri
चीन ने एक तारीख को पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह तथा इस की तैयारी के दौरान विदेशी संवाददाताओं के रिपोर्टिंग संबंधी नियम सार्वजनिक किए । चीनी विदेश मंत्रालय के न्यूज़ विभाग के निदेशक श्री ल्यू च्येन छाओ ने इसी दिन पेइचिंग में बल देकर कहा कि चीन सरकार हमेशा विदेशी संवाददाताओं के रिपोर्टिंग और जीवन के लिये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने को तैयार है ।

श्री ल्यू च्येन छाओ ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि उक्त नियमों को बनाने का मकसद पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह तथा इस की तैयारी के दौरान विदेशी संवाददाताओं के चीन में कानून के मुताबिक समाचार बटोरने के लिए सुविधा प्रदान करना, और ऑलंपियाड भावना का प्रसार-प्रचार करना है । जबकि विदेशी चीन समाचार बटोरने के लिये संवाददाताओं के वीज़ा व संबंधित उपकरणों को लाने ले जाने आदि मामलों से संबंधित नियमावली आगामी पहली जनवरी से प्रभावी होगी।

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित विदेशी संवाददाताओं ने इन नियमों का स्वागत किया है और माना है कि इस से उन्हें चीन में समाचार बटोरने के लिए ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी ।