• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-30 09:42:38    
चिंगकांगशान पर्वत बरबस चीनियों को अपनी ओर खिंच लेता रहा है

cri

श्रोता दोस्तो, अब आप को मालूम हो गया है कि चीन के अधिकांश लोगों के दिल में अपने देश के चिंगकांग शान नामक पर्वत के लिए एक विशेष स्थान क्यू है।

हालांकि तब से लेकर आज तक आधी से अधिक शताब्दी बित गयी है , पर वर्तमान में क्रांतिकारी इतिहास में दिलचस्पी लेने वाली युवा पीढ़ी चिन कांग शान पर्वत पर्यटन क्षेत्र का दौरा करना पसंद नहीं करती, पर अधिकाधिक अभिभावक छुट्टियों में अपने बच्चों को चिन कांग शान पर्वत पर्यटन क्षेत्र के दौरे पर ले जाते हैं । ये अभिभावक मनोहर प्राकृतिक दृश्यों का आनन्द उठाते हुए अपने बच्चों को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के क्रांतिकारी इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कराने की आशा बांधे हुए हैं , ताकि बच्चे आज के सुखमय जीवन के और अधिक मूल्य को समझ सकें । 

मौजूदा छुट्टियों में अपने परिजनों के साथ चिन कांग शान पर्वत पर्यटन क्षेत्र आने का इरादा बच्चों को क्रांतिकारी शिक्षा देना है , पर यहां आने के बाद हमें स्वयं भी शिक्षा मिलती है । फिर एक बार मुझे महसूस हुआ है कि स्वर्गीय माओ त्से तुंग कितने महान थे और नये चीन की स्थापना करने और चीनी जनता को देश का मालिक बनाने में सफलता अत्यंत कठिनता से प्राप्त हुई है ।

श्रोताओ, चीनी लाल सेना का नाम आप ने सुना ही होगा। इस सेना की स्थापना 1927 में हुई। वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में सब से पहले स्थापित क्रांतिकारी सशस्त्र शक्ति थी। शुरुआत में वह अत्यंत कमजोर थी और उसकी सदस्य संख्या कुछ हजार थी, पर धीरे-धीरे उसने शक्तिशाली होकर आज की चीनी मुक्ति सेना का रूप ले लिया।

आइए सब से पहले देखते हैं चिंगकांगशान पर्वत श्रृंखला के मध्यवर्ती बेसिन में स्थित त्ची फिंग पर्यटन स्थल को। यह एक बहुत सुंदर बगीचेनुमा शहर है जो चारों तरफ से गगनचुम्बी पर्वतों से घिरा है। चिंगकांगशान पर्वत पर्यटन क्षेत्र का मुख्यालय इसी शहर में स्थापित है। यहां विभिन्न प्रकार के सौ से अधिक होटल, डिपार्टमेंट स्टोर और मनोरंजन स्थल भी हैं।

आम तौर पर पर्यटक इसी क्षेत्र में ठहरते हैं। यहां यातायात, खाने-पीने व रहने और खरीदने की सुविधाएं उपलब्ध हैं। पिछली शताब्दी के दूसरे दशक के अंत में स्वर्गीय माओ त्से तुंग और चू तेह द्वारा स्थापित प्रथम चीनी ग्रामीण क्रांतिकारी आधार क्षेत्र भी यहां है। पूर्व की ओर त्ची फिंग में पर्वत की तलहटी में बहुत आकर्षक काले खपरैलों से निर्मित भवन समूह खड़ा दिखता है। यह भवन समूह इस क्रांतिकारी आधार क्षेत्र की नेतृत्वकारी संस्था का पुराना स्थल है। इस के पीछे ढलान पर चौकोने बांस का विशाल जंगल है। आम तौर पर बांस गोलाकार होता है, पर यहां का बांस चौकोना है और देखने में बड़ा दिलचस्प लगता है। इस पर्यटन स्थल के 40 हैक्टर से भी अधिक क्षेत्रफल पर स्थापित शहीद स्मारक भी कम चर्चित नहीं है। इस स्मारक के मुख्य भवन की दीवारों पर तत्कालीन सशस्त्र संघर्ष में प्राण देने वाले 15 हजार, 744 शहीदों के नाम अंकित हैं। इसके साथ ही यहां उन तीस हजार शहीदों का विशेष स्मारक भी खड़ा है, जो अपने पीछे अपना नाम नहीं छोड़ गये।