पेइचिंग ऑलम्पियाड गांव में सौर उर्जा से गर्म पानी की व्यवस्था का निर्माण वर्तमान में औपचारिक रूप से शुरू हो गया है, योजनानुसार वर्ष दो हजार सात में इस का निर्माण पूरा हो जाएगा। पेइचिंग पर्यावरण संरक्षण ब्यूरो और इटली पर्यावरण व भूमि मंत्रालय ने हाल ही में पेइचिंग ऑलम्पियाड सौर उर्जा व्यवस्था के सहयोग-निर्माण के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस व्यवस्था में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की समुन्नत तकनीक व साज सामान का इस्तेमाल किया गया है और खेल के दौरान न केवल बारह हजार खिलाड़ियों के स्नान आदि के लिए पानी की मांग को पूरा किया जा सकेगा, इस के साथ पाइप से आने वाले पीने का पानी भी मापदंड के अनुरूप होगा।
|