• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Jul 25th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-28 08:52:00    
हिन्दी प्रसारण पर विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri
रोयर केला उड़ीसा के आकिब निहाल खान ने अपने पत्र में कहा कि सब से महत्वपूर्ण आप की समाचार सेवा है , पूरे विश्व के अहम खबरें बहुत आसानी से चाइना रेडियो के माध्यम से मिल जाती है ।

अब भारत चीन के बीत मैत्रीपूर्ण संबंध बहुत मजबूत हो रहे हैं . दोनों तरफ की सरकारें इस बात को अच्छा तरह समझ रही है कि साथ साथ रहने से ही दोनों को फायदा है । दोनों तरफ व्यापार और लोगों का आना जाना बहुत बढ़ रहा है । व्यापार से सभी लोगों को अच्छा सामान सस्ते दामों में मिल रहे हैं , लोग एक दूसरे के देश में आसानी से आ जा सकते हैं ।

ऐसे में चाइना रेडियो इंटरनेशनल एक सैतु का काम करता है , इसी माध्यम से हम लोग चाइना के बारे में बहुत कुछ घर बैठ कर जान पाते हैं । चाइना रेडियो हमारे लिए सम्मान की जगह रखता है ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मसऊद अहमद आजमी ने अपने पत्र में कहा कि 16 जून को हमारे यहां मुबारकपुर का तापमान 45 डिग्री है , ऐसे में जहां लोग गर्मी से हाय तौबा कर रहे हों , हम अपने प्यारे सी .आर .आई को पत्र लिखने में व्यस्त हूं । अब आप इसी बात से अंदाजा लगा लें कि सी .आर .आई से हमारा कितना लगाव है ।

हम ने 15 जून के सी .आर .आई का खेल जगह कार्यक्रम सुना , इस में काफी कुछ ज्ञानवर्धक बातें बताई गई , मगर हमें सब से अधिक खुशी इस बात की हुई कि वर्ष 2008 ओलिंपिक खेलों के लिए वहां बहुत अधिक हाई टावर बनाये जा रहे हैं , ताकि संसार के अधिक से अधिक लोग इस का बेहतर प्रसारण देख सकें ।

फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के प्रभाकर शाक्या ने हमें पत्र भेज कर कहा कि सी .आर .आई का हिन्दी प्रसारण इन दिनों हम सभी नियमित रूप से सुन रहे हैं , सभी कार्यक्रम नवीनता एवं रोचकता पूर्ण होते हैं , कार्यक्रम के कई सभाएं होने से हम अपनी सुविधानुसार या बार बार सुन सकते हैं , जिस से हमें ज्ञान और आनंद मिलता है और साथ ही समय का उपयोग अच्छी तरह से होता है ।

मेरी चाइना के जीवन और समाज में रूचि बढ़ रही है , मैं वहां के जन जीवन के बारे में तथा संस्कृति के विषय में विस्तार से जानना चाहता हूं , मुझे आप का जीवन और समाज बहुत रूचिकर लगता है । 17 जून के कार्यक्रम में चाइना में बदल रहे पारिवारिक जीवन की झलक पसंद आयी , निश्चय ही चाइना में परिवारों की दशाएं बहुत उन्नत हो रही है , बच्चे उच्च शिक्षा पा रहे हैं और परिवार भी खुश है , जो आगामी नए चीन का भविष्य तय करते हैं ।

आजमगढ उत्तर प्रदेश की बहन हासीना बानो ने सी .आर .आई के प्रसारण के बारे में विस्तृत रिसेप्शन रिपोर्ट देने के साथ यह भी लिखा है कि कार्यक्रम भारत चीन मैत्री पुल के निर्माता एक ऐसा कार्यक्रम सिद्ध हो रहा है , जिस के माध्यम से भारत चीन के ऐतिहासिक संबंधों के बारे में अन्जान बातें जानने के लिए मिल रही है । कल ही इस कार्यक्रम में मासिक पत्रिका के संपादक आलोक मेहता से श्याओयांग के साक्षात्कार पर आधारित बढ़िया बातचीत सुनने को मिली , भारत चीन संबंध सदियों पुराने हैं । ह्वेनसान ने पैदल भारत की यात्रा कर जो मैत्री की नींव डाली थी , उसे ही हमें आगे बढ़ाते रहना है , अतीत की बढिया यादों को दिल में ले कर हमें भारत चीन संबंधों में जो हिन्दी चीनी भाई भाई का नारा दिया गया है , उसे संपूर्ण रूप से साकार करना चाहिए ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040