• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-24 14:44:30    
सिन्चांग मेडिकल विश्वविद्यालय के सौ डाक्टरों की मुफ्त सेवा

cri

सिन्चांग मेडिकल विश्वविद्यालय का अधीनस्थ प्रथम अस्पताल प्रदेश में एक बहुत मशहूर अस्पताल है । इस की स्थापना हुए अब 50 साल हो चुका है । अपने अस्पताल की प्रबल तकनीकी शक्ति दिखाने तथा सिन्चांग के व्यापक जन समुदाय के समर्थन को धन्यावाद देने के लिए इस साल के सितम्बर माह में अस्पताल ने सौ डाक्टरों की मुफ्त चिकित्सा सेवा कार्यवाही का आयोजन किया , जिस से हजारों रोगियों को निशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान की गयी ।

16 सितम्बर को सिन्चांग मेडिकल विश्वविद्यालय के अधीनस्थ प्रथक अस्पताल के सौ से ज्यादा प्रसिद्ध चिकित्सकों , पोस्ट डाक्टरों और डाक्टरों ने उत्साह के साथ इस विशाल निशुल्क चिकित्सा सेवा कार्यवाही में भाग लिया । सौ डाक्टरों में आठ 70 वर्षीय सुप्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ जो हैं , वे अस्पताल के आठ नामी गिरामी डाक्टरों के नाम से सिन्चांग में बहुत सम्मानीय हैं और विभिन्न जातियों की जनता में बड़ा विश्वास प्राप्त हुए हैं । उसी दिन 60 वर्षीय रोगी सुश्री हु शाओ फिंग सबेरे सबेरे ही घर से यहां आयी , वे कां माईयुन नाम के प्रसिद्ध डाक्टर के इंतजार में है। उन्हों ने संवाददाता से कहाः

मैं सुबह नौ बजे ही आ पहुंची हूं और डाक्टर कान माईयुन का इंतजार कर रही हूं । मेरे पति के हृद्य आपरेशन हुए एक साल हो गया है , आपरेशन के बाद जो दवा लेते है , वह काफी महंगी है । मैं डाक्टर से पूछना चाहती हूं कि कब तक इस किस्म की दवा लेने की आवश्यकता है । प्रथम अस्पताल सिन्चांग का सब से बड़ा अस्पताल है , उस की चिकित्सा सुविधाएं और तकनीक बहुत अच्छी है , इसलिए हम बहुत से ज्यादा लोग यहां आए हुए हैं ।

इस साल , 70 वर्षीय डाक्टर श्री वुन बिंगचो भी अस्पताल के आठ नामी डाक्टरों में से एक हैं । वे अस्पताल के रक्त व्याधि अनुसंधान दल के नेता हैं , उन ने रक्त कैंसर से पीड़ित 13 रोगियों में स्टेम कोशिकाओं का सफल प्रत्यारोपन किया है , जिन में से 11 रोगी चंगा हो गए , इस तरह प्राणघातक रक्त कैंसर रोग पर अब काबू पाया गया । डाक्टर वुन बिंगचो रक्त कैंसर पर पूरी तरह नियंत्रण करने के लिए बहुत ही आश्वस्थ हैं । उन का कहना हैः

रक्त कैंसर का इलाज करने का हमारा स्तर चीन में भी बहुत ऊंचा माना जाता है । हमारे अस्पताल में हड्डी मज्जा का प्रत्यारोपन कार्य भी चीन में पहले पहले शुरू हुआ है और इस क्षेत्र में हम देश के दो सफल अस्पतालों में से एक रहे है । वर्ष 2002 में हमारे अनुसंधान का मुख्य काम सगे रिश्तेदारों पर आया , रोगी के मां बाप और सगे भाई बहन के बीच मज्जा का प्रत्यारोपन किया जा सकता है और आम तौर पर प्रत्यारोपन के दो साल बाद रोगी सेहतमंद हो सकता है ।

रक्त कैंसर से पीड़ित सुश्री ली का इलाज डाक्टर वुन द्वारा किया गया था और अब वह चंगी भी हो गयी है । इस बार वह दर्जनों किलोमीटर दूर अपने घर से यहां आयी और डाक्टर वुन से अपनी सेहत की स्थिति के बारे में परामर्श लेना चाहती है । 49 वर्षीय सुश्री ली पर आज से दो साल पहले स्टेम कोशिकाओं का प्रत्यारोपन किया गया । अब दो साल सही सलामत से गुजरे , उस ने बहुत प्रभावित हो कर कहाः

डाक्टर वुन द्वारा किए गए आपरेशन के बाद मेरी सेहत बराबर अच्छी रही है । आज मैं परामर्श लेने के लिए यहां आयी हूं , क्योंकि डाक्टर आम समय बहुत व्यस्त रहे हैं । आज यहां मुफ्त चिकित्सा सेवा आयोजित हुई , इसलिए मैं घर से आयी । मेरी बीमारी बहुत गंभीर थी , जब डाक्टर वुन के पास आयी थी , तो मेरी बीमारी उत्तर काल में दाखिल हो गयी थी । लेकिन सफल आपरेशन के बाद अब मेरी हालत बहुत अच्छी रही है ।

अस्पताल के आठ सुप्रसिद्ध डाक्टरों के अलावा प्रथम अस्पताल में विदेश में पढ़ कर लौटे डाक्टर और पोस्ट डाक्टर भी बहुत से हैं । वे सिन्चांग से बहुत प्यार करते हैं और यहां निस्वार्थ सेवा करने के कटिबद्ध हैं । बहुत से डाक्टरों ने चिकित्सा में असाधारण योगदान भी किया है । अस्पताल के वक्ष सर्जरी विभाग के प्रधान , 47 वर्षीय वेवूर डाक्टर ईलियर शायीदिन ने पिछले साल के मध्य में सिन्गल फेफड़े का प्रत्यारोपन करने में सफलता प्राप्त की , जो सिन्चांग में इस प्रकार का प्रथम सफल आपरेशन है । अपने अनुभव की चर्चा में श्री शायिदिन ने कहाः

पिछले साल के जून माह में हम ने एकल फेफड़े का प्रत्यारोपन किया , वह सिन्चांग में प्रथम सफल फेफड़ा प्रत्यारोपन आपरेशन है । फेफड़े की प्रत्यारोपन के लिए बहुत ऊंचे तकनीकी स्तर की मांग होती है । हम ने इस में सफलता पायी, जिस ने सिन्चांग के फेफड़ा प्रत्यारोपन इतिहास में एक रिक्ति को भर किया है और प्रदेश के चिकित्सा कार्य में नयी प्रगति भी हासिल की है ।

इसी तरह के निर्स्वाथ सेवा भावना तथा ऊंचे तकनीक स्तर से लैस चिकित्सकों की मजबूत शक्ति के आधार पर सिन्चांग मेडिकल विश्वविद्यालय का अधीन प्रथम अस्पताल पिछले 50 सालों से लगातार विकसित होता गया और देश विदेश में मशहूर हो गया । प्रथम अस्पताल ने अमरीका के हार्वड युनिवर्सिटी जैसे विश्वविद्यालयों के साथ मेडिकल सहयोग कायम किया और सिन्चांग व विश्व के समुन्नत चिकित्सा स्तर के बीच दूरी को कम कर दिया । सिन्चांग के आसपास के देशों के बहुत से रोगी प्रथम अस्पताल में बीमारियों की चिकित्सा कराने के लिए आए । कजाखस्तान से आए एक रोगी जुमाक्षात मेंगबायेफ भी सौ डाक्टरों की मुफ्त चिकित्सा सेवा कार्यवाही में आये । उन की बांह की हड्डी एक गाड़ी दुर्घटना में बुरी तरह टूट गयी । कजाखस्तान में दो बार आपरेशन हुआ ,पर अब तक भी सेहतमंद नहीं हो पाया । उन्हों ने कहाः

चीन और कजाखस्तान दोनों मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं , मुझे बताया गया है कि सिन्चांग का चिकित्सा स्तर काफी ऊंचा है , कुछ क्षेत्रों में वह समुन्नत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचा है । इसलिए मैं ने सिन्चांग मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रथम अस्पताल को इराज के लिए चुना । उरूमुची आने के बाद मैं ने पाया कि यहां की सकल तकनीकी शक्ति बहुत मजबूत है , मैं बहुत खुश हूं । मैं ने सिन्चांग मेडिकल विश्वविद्यालय का दौरा भी किया , वहां बहुत से कजाखस्तानी मरीज आये हैं , मुझे इस अस्पताल पर पक्का विश्वास है और यहां मेरी बीमारी का सही उपचार कराने की पूरी अपेक्षा है ।

अस्पताल के हड्डी व्याधि विभाग के विशेषज्ञ ने श्री मेंगबायेफ की बीमारी का विस्तार से निदान किया और उसे इराज की अच्छी सलाह दी , इस पर वे बहुत संतुष्ट हैं ।

सिन्चांग मेडिकल अस्पताल के अधीन प्रथम अस्पताल की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ एक अहम बात है । लेकिन अस्पताल ने इसे मनाने में कोई भव्य समारोह नहीं आयोजित किया , बल्कि सौ डाक्टरों की निशुल्क चिकित्सा सेवा की कार्यवाही की , उस का उद्देश्य जन समुदाय को ठोस रूप से सेवा प्रदान करना है । अस्पताल चाहता है कि वह अपने उत्तम चिकित्सा तकनीकों से रोगियों को सीधी सेवा प्रदान करेगा ।

सिन्चांग मेडिकल विश्वविद्यालय के अधीन प्रथम अस्पताल के डाक्टरों की निस्वार्थ सेवा भावना इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा सेवा कार्यवाही में अच्छी तरह जाहिर हुई , वे हर समय और हर तरीके से सिन्चांग की विभिन्न जातियों के लोगों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और स्थानीय लोगों के सुनहरे जीवन के लिए निरंतर प्रयासशील रहे हैं ।