• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Sunday   Jul 6th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-23 13:55:20    
हांगकांग को एक वाणिज्यिक केंद्र- कैसे बरकरार रखा जाय

cri

हांगकांग के विक्टर फ़ंग जब बोलते हैं तो हांगकागं के उद्योगपति उन्हें सुनते हैं। अमेरिका के हारवार्ड विशवविद्यालय से डाक्टरेट की उपाधि लेने के बाद, फ़ंग आज हांगकांग में काफी विख्यात हैं और एक सफल उद्योगपति और बैंकर हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा महत्त्वपूर्ण बात यह है की उन्होने 'बिना सीमांत वाले उत्पादन' वाले उपाय को प्रथम बार ठोस रुप दिया और उसका सही मायने में प्रयोग किया।

इस धारणा को अमल में लाते हुए विक्टर फ़ंग और उनके भाई विलियम ने उनके परिवार के सोये हुए व्यापार को दक्षिणपूर्वी एशिया के सबसे बड़े व्यापार घरों में से एक कंपनी बना दी है।

विक्टर फ़ंग के अनुभवों को देखकर और उनके विशेषज्ञता को देखकर सभी को काफी प्रोत्साहन मिला है और अपने बौद्धिक शक्ति का प्रयोग कर हांगकांग के आर्थिक विकास में उपयोग किया है। विक्टर फ़ंग की वजह से चूच्यांग नदी डेल्टा के विकास के दूसरे चरण, जो कुआंगतुंग प्रांत की ग्यारहवीं पंच वर्षीय योजना के अंतर्गत एक महत्त्वपूर्ण योजना है, में हांगकांग को कई नए अवसर प्राप्त होंगे।

ग्रेटर चूय्चांग नदी डेल्टा के बिसिनेस काउंसिल के चैयरमैन होने के नाते, फ़ंग को एक ऐसा एक मंच मिला है जिस से वे हांगकांग की महत्त्वता को जोर देते हुए हांगकांग की आर्थिक स्थिति को और मजबूती प्रदान कर सकेगें। हांगकांग की सरकार और व्यापारिक समुदाय इस बात को लेकर काफी चिंतित थे की हांगकांग की एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र होने की विशेषता को वे कैसे बनाये रखें और भविष्य में इसके आर्थिक प्रगति के लिए कौन कौन से कदम उठाये जायें।

ग्रेटर चूच्यांग नदी डेल्टा की आर्थिक और औद्योगिक प्रगति में हांगकांग ने अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है।सन् 1978 ,जब से चीन के आर्थिक सुधार आरंभ हुआ था, से लेकर अब तक, हांगकांग का ग्रेटर चूच्यांग नदी डेल्टा के विकास में काफी बड़ा हाथ रहा है। हाल में हांगकांग के अधिकतर कारखानों का क्वांगचओ में स्थापित की जाने से हांगकांग की सूरत बदल गयी है और डाक्टर फ़ंग जैसे विशेषज्ञ हांगकांग में आई इस बदलाव से हांगकांग को --धुंआहीन कारखाना--, यानी बगैर धुए के कारखाने का नाम दे रहे हैं। इस तरह की तफ्दीलियाँ खास करके ऊपरी दर्जे के अधिक कीमत वाले वस्तुओं में देखने को मिल रही हैं।

लेकिन पिछले पांच वर्षों में क्वांचओ अपनी आर्थिक प्रगति की ढांचा में कई सुधार लाये है और तो और आज के दौर में अधिकतर जोर, बड़े और ऊचे दर्जे के वस्तुओं की उत्पादन करने वाली उद्योगों जैसे एलैक्ट्रोनिक जानकारी, पैट्रोकेमिकल और वाहन संबंधी वस्तुओं, पर दिया जा रहा है।

जहां तक हांगकांग का सवाल है, उसके सामने यह चुनौती है की किस तरह अगले पांच वर्षों में वह किस तरह अपने सेवा उद्योग के क्षेत्र में प्रगति करता है। इस संदर्भ में डाक्टर फ़ंग का कहना है की सेवा क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए हांगकांग को ज्यादा मुशकिल नहीं होनी चाहिए क्यों की हांगकांग के पास वे सभी सामाजिक और आर्थिक सुविधाएँ हैं जो सेवा क्षेत्र की प्रगति के लिए होना चाहिए।

पिछले कुछ सालों से यहाँ की स्थानीय सरकार ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए कई रचनात्मक कदम उठाये हैं जिसका लाभ हांगकांग को अवश्य प्राप्त होगा। इसके अलावा हांगकांग में कुछ ऐसे कदम उठाये जाने चाहिए जिससे चीन और विदेशी विशेषज्ञ भी हांगकांग आ कर यहां की आर्थिक प्रगति में अपना योगदान दें। अगर भविष्य में हांगकांग को अपने प्रगति की ओर लगातार अग्रसर होना हो तो उसे अपनी नजर चूच्यांग नदी डेल्टा के पार डालनी होगी।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040