|
|
(GMT+08:00)
2006-11-22 15:46:55
|
चीन के बाघ पालन केंद्र में जीन कोष स्थापित
cri
दुनिया में सब से बड़े बाघ पालन केंद्र – उत्तर-पूर्वी चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत के उत्तर-पूर्व बाघ पालन केंद्र में तीन सालों के भीतर इस किस्म के बाघ का जीन कोष स्थापित किया जाएगा , ताकि ऐसे मूल्यवान पशु की आनुवंशिक विविधता सुरक्षित हो सके । विशेषज्ञों के अनुसार हेलुंगच्यांग प्रांत का उत्तर-पूर्व बाघ पालन केंद्र अपने यहां पालतू बाघों का वर्गीकरण करेगा और श्रेष्ठ जीन वाले बाघों को प्रजनन में दाखिल करेगा , ताकि बाघ की आनुवंशिक विविधता बनी रहे । वर्तमान में हेलुंगच्यांग प्रांत के उत्तर-पूर्व बाघ पालन केंद्र में हर वर्ष एक सौ बाघों का प्रजनन किया जाता है । अभी तक इस केंद्र में कुल 750 बाघों का पालन किया जा रहा है , और कृत्रिम प्रजनन के जरिये वर्ष 2009 तक यह संख्या एक हजार तक हो जाएगी ।
|
|
|