• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-21 09:02:01    
सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण पर विभिन्न श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं

cri

पहला पत्र है हमारे पुराने श्रोता चुन्नी लाल मासूम का , चुन्नीलाल मासूम हमारे हिन्दी विभाग के सक्रिय श्रोता हैं , कई दशकों से हमारा कार्यक्रम सुनते आए हैं , उन की लाभदायक विचारों से हमें बड़ा फायदा मिला है , हम हमेशा उन के आभारी हैं । इस बार उन्हों ने अपने पत्र में यह लिख कर कहा है कि वास्तव में सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण अपने 45 वर्ष के शानदार सफर में जो उपलब्धियां , श्रोताओं का स्नेह , विश्वसनीयता , विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रसारणों में लोकप्रियता हासिल की है , वह अपने आप में मील का पत्थर है । सी .आर .आई अपने उत्कृष्ट कार्यक्रमों , मनमोहक वाणियों एवं श्रोताओं के प्रति मैत्रीपूर्ण संबंधों के द्वारा श्रोताओं के दिलों में विशिष्ट स्थान बना लिया है , प्रतिवर्ष एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित कर खास कर श्रोताओं को चीन में आमंत्रित करके विश्व शांति एवं मैत्री को प्रगाढ़ बनाने का प्रशंसनीय एवं पुनीय कार्य कर रहा है , मेहनत एवं ईमानदारी से आप सब ने हमारे दिलों को जीत लिया है , इस के लिए सी .आर .आई के सभी भाई बहनों को बहुत बहुत धन्यावाद।

भाई चुन्नी लाल मासूम ने अपने इस पत्र में सी .आर .आई हिन्दी सेवा की काफी तारीफ की है , हम उन के बहुत बहुत आभारी हैं । वास्तव में सी .आर .आई की तारीफ की जाने से हमें एक प्रकार का प्रोत्साहन और उत्साह मिल सकता है और अपने कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा मिली है । हमें श्रोता मित्रों से आलोचना भी चाहिए और तारीफ भी चाहिए ।

चुन्नी लाल मासूम ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि हाल के वर्षों में भारत चीन मैत्री की दिशा में जो उल्लेखनीय प्रगाढ़ता आई है , उस में सी .आर .आई का भी बहुत बड़ा योगदान है । आप के कार्यक्रमों में सुन यातसेन फिल्म निर्माता संगीतकार कांगसू के विचार तथा डाक्टर कोटनीस के सेवा व बलिदानी जीवन के विषय में जानकारी रोचक एवं ज्ञान वर्धक लगी । चीन और भारत मैत्री सैतु के महान निर्माता डाक्टर कोटनीस एवं राहुल सांकृत्यायन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहता हूं , आशा है कि इस के लिए साहित्य जरूर भेजेंगे ।

भाई चुन्नी लाल मासूम ने सही कहा है कि डाक्टर कोटनीस आदि भारतीय मित्रों ने चीन भारत मैत्री के लिए असाधारण योगदान किया था , जिन का योगदान हमेशा चीनी और भारतीय जनता के दिलों में याद किया जाएगा । आप ने उन के बारे में साहित्य मांगा है , मैं बड़ी खेद के साथ कहती हूं कि इस समय हमारे पास उन का हिन्दी साहित्य नहीं है , इसलिए भेजने में असमर्थ हूं , आशा है कि आप समझ सकेंगे ।

अब देखेंगे कि हमारे नियमित श्रोता हाशिम आजाद का पत्र , जो बिहार रोहतास से भेजा गया है । हाशिम आजाद ने अपने पत्र में लिखा है कि विशेष लिखना यह है कि इस समय सी .आर .आई अपने चरम सीमा पर है , इस के अन्तर्गत प्रसारित सभी कार्यक्रम एक से बढ़ कर एक हो रहे हैं । इस के लिए विशेष कर हार्दिक बधाई एवं दिल्ली मुबारकबाद ।

आजाद भाई ने अपने पत्र में सी.आर .आई के कार्यक्रमों की तारीफ करने के साथ अपना अनुरोध भी भेजा है , जो हमें ठीक भी लगा है । उन्हों ने कहा कि मैं प्रतियोगिता के संबंध में दो चार शब्द अर्ज करता हूं , प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित होता है , हम सभी श्रोता दिल खोल कर भाग लेते हैं और आप लोगों का स्नेह व प्यार यानी पुरस्कार भी मिलता है , पर आप लोगों से अनुरोध है कि पुरस्कार का स्तर थोड़ा ऊंचा किया जाए , जो दर्शनीय हो और उपयोगी हो । उस से श्रोताओं में और रूचि बढ़ेगी और पुरस्कार को यादगार के रूप में रखेंगे ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040