खूबसूरत जन्मस्थान नामक तिब्बती नृत्य ऑपेरा आगामी 26 और 27 तारीख को पेइचिंग में प्रस्तुत होगा ।
वर्ष 2006 चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक यह तिब्बती नृत्य ऑपेरा क्रमशः डेनमार्क, इटली और कोरिया गणराज्य आदि देशों में प्रस्तुत किया गया है, और इस ने विभिन्न देशों के स्थानीय दर्शकों की वाहवाही लूटी है।
वर्ष 2001 से ही चीन ने विदेशों के साथ तिब्बती संस्कृति का आदान-प्रदान शुरू किया है। वर्ष2006 में चीनी तिब्बती सांस्कृतिक सप्ताह की ऐसी गतिविधि छठी बार हो रही है । सांस्कृतिक सप्ताह में चित्र-प्रदर्शनी और तिब्बत गीत-नृत्य की प्रस्तुति से विश्व के विभिन्न देशों की जनता को सर्वोतौमुखी तौर पर तिब्बत की प्राचीन संस्कृति व विशेष रीति रिवाज़ों से परिचित कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार रहस्यमय व पवित्र जन्मस्थान नामक तिब्बती जातीय नृत्य ऑपेरा में जन्मस्थान, पुरूष व महिला तथा शांगरिला तीन भाग हैं। इस ऑपेरा की कहानी जीवन से आई है, जिस में तिब्बती जनता का वास्तविक सांस्कृतिक जीवन दिखाया गया है ।
|