दो दिवसीय एपेक का 14वां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन 18 तारीख के दोपहरबाद वियतनाम की राजधानी हनोई में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ, अमरीकी राष्ट्रपति बुश, रुसी राष्ट्रपति पुतिन समेत एपेक के 21 आर्थिक समुदायों के नेताओं या प्रतिनिधियों ने वर्तमान सम्मेलन में भाग लिया।
वर्तमान सम्मेलन का मुख्य विषय है जीवन शक्ति से ओतप्रोत बड़े परिवार की ओर बढ़े और अनवरत विकास व समृद्धि को साकार करे। सम्मेलन में दोहा राऊंड वार्ता की यथाशीघ्र बहाली को आगे बढ़ाने, मुक्त व्यापार व पूंजी निवेश को आगे बढ़ाने, हनोई कार्यवाही योजना, मनुष्य की सुरक्षा को मजबूत करने और एपेक के खुद रुपांतरण आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जा रहा है ।
|