• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-17 18:28:07    
श्री हु चिनथाओ ने एपेक उद्योग व वाणिज्य जगत के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और वियतनामी नेताओं से भेंट की

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 17 तारीख को वियतनाम की राजधानी हनोई में एपेक के उद्योग व वाणिज्य जगत के शिखर सम्मेलन में भाग लिया और वियतनामी नेताओं से मुलाकात की ।

श्री हु चिनथाओ ने एपेक उद्योग व वाणिज्य नेताओं के सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के सामने मौके और चुनौतियां मौजूद हैं । उन्हों ने क्षेत्रीय संतुलन व अनवरत विकास के लिए चीन के सुझाव भी पेश किए ,यानी विकासशील देशों को अतिरिक्त शर्त रहित सरकारी सहायता बढ़ायी जाए, बहुरूपों में आर्थिक तकनीकी सहयोग मजबूत किए जाए और विकासशील देशों के मानव संसाधनों के विकास में मदद दी जाए ।

श्री हु चिनथाओ ने दोहराया कि चीन शांति विकास के रास्ते पर कायम रहेगा तथा और बड़े दायरे , व्यापक क्षेत्रों तथा उच्च स्तर पर अन्तरराष्ट्रीय सहयोग में हिस्सा लेगा और क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग व मुक्त व्यापार क्षेत्र की वार्ता को आगे बढ़ाएगा तथा विकासशील देशों को यथासंभव सहायता व समर्थन देगा ।

उसी दिन श्री हु चिनथाओ ने अलग अलग वियतनामी राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष न्गुयन फु ट्रोंग तथा प्रधान मंत्री न्गुयन तान दुंग से भेंट कीं और कानून निर्माण संस्थाओं के बीच सहयोग व आर्थिक व्यापारिक सहयोग पर रायों की चर्चा की ।