|
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महा सचिव, राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 17 तारीख को हनोई में वियतनाम के संसदीय अध्यक्ष न्गुयेन फू ट्रोंग से भेंट की।
श्री हू चिन थाओ ने भेंट में कहा कि चीन और वियतनाम की समाज व्यवस्था समान है और राष्ट्रीय स्थिति भी मिलती-जुलती है, दोनों देशों की विधि संस्थाओं के आगे समाजवादी लोकतांत्रिक पद्धति को प्रगाढ़ करने , कानून से राष्ट्र संचालन के कार्य का निर्माण करने की भारी जिम्मेदारियां है। उन्होंने आशा की कि दोनों देशों की विधि संस्थाएं सहयोग को मजबूत कर एक दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए, अपने-अपने देशों के आर्थिक विकास व कानून निर्माण को प्रेरित करने के लिए अथक प्रयास करेगें।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन की पार्टी व सरकार चीन और वियतनाम संबंध के विकास को भारी महत्व देती है और वियतनाम के साथ मिलकर नए युग में दोनों देशों के संबंधों को एक नयी मंजिल पर पहुंचाने का प्रयास करेगी।
श्री न्गुयेन फू ट्रोंग ने कहा कि वियतनाम चीन के अनुभवों से सीखने और चीन के साथ राष्ट्र संचालन व प्रशासन को सुदृढ़ करने के पहलुओं में आदान-प्रदान को प्रगाढ़ करना चाहता है । वियतनामी संसद दोनों देशों की विधि संस्थाओं के बीच आवाजाही व सहयोग को सुदृढ़ करने की अपेक्षा करती है।
|