• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-17 09:17:34    
उरूमुची का वैदेशिक व्यापारिक मेला

cri

आर्थिक भूमंडलीकरण के विकास के चलते सदियों से बन्द हुए प्राचीन रेशम मार्ग ने आज के नए युग में नया रूप ले लिया , सिन्चांग से गुजरते रेशम मार्ग की नई कड़ी के रूप में सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश की राजधानी उरूमुची में आयोजित वार्षिक वैदेशिक आर्थिक व व्यापारिक मेले ने चीन को पश्चिम विश्व के साथ पुनः जोड़ा । चीन की अल्प संख्यक जाति कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्तुत है 15 वें उरूमुची वैदेशिक आर्थिक व्यापारिक मेले की जानकारी ।

वर्ष 1992 से अब तक सिन्चांग की राजधानी उरूमुची में कुल 15 वैदेशिक आर्थिक व्यापारिक मेले आयोजित हो चुके हैं , करीब 80 देशों व इलाकों तथा चीन देश के 30 प्रांतों व प्रदेशों के दस हजार कारोबारों ने मेले में भाग लिया और कुल 26 अरब 20 करोड़ अमरीकी डालर की सौदें पाटी गयीं । इस वार्षिक मेले के माध्यम से सिन्चांग ने विश्व के 147 देशों के साथ आर्थिक व्यापारिक संबंध कायम किए और विश्व की 500 शक्तिशाली कंपनियों में से तीस ने सिन्चांग में अपनी शाखा खोली । इस तरह उरूमुची वैदेशिक आर्थिक व्यापारिक मेला नए रेशम मार्ग के रूप में मध्य व पश्चिम एशिया का सब से बड़ा और प्रभावकारी अन्तरराष्ट्रीय मेला बन गया ।

उरूमुची वैदेशिक आर्थिक व्यापारिक मेला हर साल की पहली सितम्बर को सिन्चांग के अन्तरराष्ट्रीय मेला केन्द्र में उद्घाटित होता है । इस साल 15 वां मेला पांच दिन चला । मेले में माल प्रदर्शनी , पूंजी निवेश वार्ता तथा मध्य पश्चिम एशिया का उच्च स्तरीय आर्थिक सहयोग मंच आयोजित हुए ।

अमरीका , रूस, जापान , जर्मनी , ओस्ट्रेलिया , तुर्की , सउदी अरब , पाकिस्तान , मध्य एशिया के पांच देशों और चीन के हांगकांग व थाईवान आदि 27 देशों व क्षेत्रों के 700 से ज्यादा कारोबारों ने मेले में भाग लिया । मेले के दौरान 200 से ज्यादा विदेशी कारोबारों ने 100 से ज्यादा चीनी कारोबारों के साथ सौदा वार्ता की और 13 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने उच्च स्तरीय आर्थिक सहयोग मंच में हिस्सा लिया और मध्य पश्चिम एशिया के देशों के बीच ऊर्जा सहयोग , चीन के उच्च तकनीकी उद्योगों तथा रूस व मध्य एशियाई देशों के सहयोग एवं चीन के घरेलू उपयोगी विद्युत यंत्र, वस्त्र , कृषि व पर्यटन उद्योगों एवं मध्य एशियाई देशों के बीच सहयोग जैसे विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री हु वी ने आर्थिक सहयोग मंच पर भाषण देते हुए कहाः

पूंजी निवेश के क्षेत्र में अब सिन्चांग के कुछ उद्योगों ने मध्य एशियाई देशों में जा कर खनन् दोहन में पूंजी का निवेश किया और कजाखस्तान आदि देशों ने भी सिन्चांग में अपने पूंजी निवेश को बढ़ाया , जिस से मध्य पश्चिमी एशिया के क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिला और पश्चिम के साथ जुड़ने वाले व्यापार मार्ग के रूप में सिन्चांग की भूमिका और अधिक बढ़ गयी । सिन्चांग अपनी इस श्रेष्ठता को उजागर करते हुए मध्य , पश्चिम तथा दक्षिण एशिया के साथ शांति ,साझी समृद्धि व स्थिरता को बढ़ाने के लिए विदेशी साझेदारों के साथ उभय प्रयास करेगा ।

सिन्चांग में आर्थिक समृद्धि और सामाजिक स्थिरता ने विदेशी कंपनियों को यहां व्यापार व पर्यटन का विकास करने के लिए आकर्षित किया , जबकि उरूमुची वैदेशिक आर्थिक व्यापारिक मेले ने विभिन्न देशों में आर्थिक सहयोग को मजबूत करने में मदद दी है ।

शांगहाई सहयोग संगठन के महा सचिव श्री जेफरी बर्नस्टन अमरीकन हैं , वे पहली बार सिन्चांग आए और मेले के दौरान उन्हों ने मौके का लाभ उठा कर सिन्चांग के दर्शनीय स्थलों का दौरा किया , उन्हों ने कहा कि सिन्चांग वाकई एक खूबसूरत जगह है , यहां विभिन्न जातियों की अलग अलग संस्कृति और अनोखे प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलते हैं । उन के विचार में सिन्चांग के पर्यटन विकास का उज्जवल भविष्य है । वे कहते हैः

उरूमुची की आधुनिक प्रगति उल्लेखनीय है, दर्शनीय स्थल बहुत सुन्दर है , सिन्चांग के निवासी दोस्ताना हैं और विभिन्न जातियों के रीति रिवाज विविध और आकर्षक हैं । सभी विदेशी पर्यटक जानते हैं कि रेशम मार्ग पूर्व व पश्चिम का साझी ऐतिहासिक धरोहर है , लेकिन पश्चिमी लोग रेशम मार्ग के बारे में ज्यादा जानते हैं , सिन्चांग के बारे में कम, क्योंकि विदेशों में सिन्चांग का प्रचार प्रसार बहुत कम है । मैं समझता हूं कि उरूमुची व्यापार मेला बहुत अच्छा है , जहां विभिन्न देशों की सरकार व कारोबार मिल कर विचारों का आद3न प्रदान कर सकते हैं । मैं भी अमरीकी कारोबारों को यहां की ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करूंगा और अमरीकी पर्यटन एजेंसियों के साथ सिन्चांग में रेशम मार्ग की पर्यटन सेवा के विकास पर विचार विमर्श करूंगा ।

15वें उरूमुची वैदेशिक आर्थिक व्यापारिक मेले में प्रदर्शनी होलों का कुल फर्शीक्षेत्रफल 25 हजार वर्ग मीटर है , 900 देशी विदेशी कारोबारों ने एक हजार ज्यादा प्रदर्शनी स्टॉल कायम किए , जिन में तरह तरह की सुन्दर और बढ़िया वस्तुएं प्रदर्शित हुईं । मेले में स्थापित विदेशी व्यापारियों को सेवा केन्द्र विभिन्न देशों की भाषाओं में सेवा प्रदान की जा सकती है और सूचना सेवा केन्द्र अन्तरराष्ट्रीय तेलीफोन व इंटरनेट सेवा आदि प्रदान की जाती है ।

मेले के आयोजक पक्ष सिन्चांग के प्रदर्शनी होल में गाढा जातीय संस्कृति का माहौल छाया रहा , सिन्चांग की विभिन्न जातियों के नृत्य गान , वस्त्र मॉडल शो तथा जायीत विशेषता वाले प्रदर्शनी स्टॉल सभी बड़ा आकर्षक होता है । तुरपान प्रदर्शनी होल में जो 38 किलोग्राम का एक तरबूज प्रदर्शित है , उस की चारों ओर दर्शकों की भीड़ लगी रहती है, काश्गर प्रदर्शनी होल में एक 35 किलो भारी और 1.5 मीटर लम्बे तरबूज चाकू के सामने चीनी व विदेशी व्यापारी फोटी खींचने के इंतजार में लाइन में खड़े रहें । यह बड़ा सा तरबूज चाकू येनजिसार काऊंटी का विशिष्ट उत्पाद है । इस काऊंटी के निवासी , ऊंची हवा में इस्पाती रस्से पर चलने की खतरनाक कलाबाजी करने वाले मशहूर वेवर दावाज युवा आदिल ने विशेष तौर पर मेले में आ कर अपनी जन्म भूमि के कृषि उपजों का प्रचार किया ।

श्री आदिल ने कहा कि मैं अपनी जन्म भूमि नहीं भूल सकता , हर साल लौट कर येनजिसार के चाकू और सेमेती बादाम देखना चाहता हूं । वेवूर दावाज को जानने वालों की संख्या उत्तरोतर ज्यादा हो गयी , मैं चाहता हूं कि वे हमारे काश्गर , खास कर येनजिसार काऊंटी को भी ज्यादा जानें समझें ।

अपनी श्रेष्ठ भौगोलिक स्थिति और समृद्ध संसाधनों के आधार पर सिन्चांग ने उरूमुची वैदेशिक व्यापार मेले का आयोजन किया , जिस ने विदेशी कारोबारियों को अपने यहां बरबस खींच लिया । कजाखस्तान के एक भवन निर्माण सामग्री व फर्नीचर व्यापारी ने कहाः

कजाखस्तान में अब बड़े पैमाने पर भवन निर्माण किया जा रहा है , उसे निर्माण सामग्रियों की बड़ी आवश्यकता है , उस का बाजार बहुत अच्छा है । दोस्तों से उरूमुची मेले के बारे में सुना , पहली बार यहां आया , मुझे बहुत अच्छा लगा , मुझे चीनी फर्निचरों व भवन सामग्रियों में बड़ी रूचि है और कुछ खरीदने का निश्चय भी किया । मैं ने चीन के कारखाने के साथ संपर्क व सहयोग भी कायम किया ।

चीन के शानतुंग प्रांत के एक मशीनरी प्रदर्शनी होल में रूस से आए ग्रांदमोटोरस कंपनी के व्यापारी ने चीन के मशीनरी व इलेक्ट्रोनिक उत्पादों में रूचि दिखाई , उन्हों ने कहाः

इस बार मैं चीनी सरकारी संस्था के निमंत्रण पर आया हूं । हमें चीन का प्रदर्शनी मेला बहुत पसंद है । सिन्चांग अब विकास की राह पर बढ़ रहा है , सिन्चांग रूस आदि अनेक देशों से सीमा में लगा हुआ है , वे सभी सिन्चांग व चीन के अन्य प्रांतों के साथ सहयोग का संबंध कायम करना चाहते हैं , हम चीनी कोराबारों के साथ दीर्घकालीन सहयोग चाहते हैं और इस के लिए हमारे देश के बच्चे भी चीनी भाषा सीखने लगे हैं।

रेशम मार्ग के रूप में उरूमुची वैदेशिक व्यापारिक मेले ने चीन और विदेशों को आपस में जोड़ दिया । 15 वें उरूमुची मेले में विभिन्न सहयोग मुद्दों पर 3 अरब 40 करोड़ अमरीकी डालर के सौदे पाटे गए और 27 देशों व क्षेत्रों के साथ सहयोग अनुबंध किए गए , जिन में दस करोड़ अमरीकी डालर से ज्यादा रकम के सौदे किए देशों में कजाखस्तान , रूस , स्वीटर्जलैंड , किरगिजस्तान तथा उज्बेकीस्तान शामिल है ।