• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-16 18:27:49    
चीन और भारत सरकार चीनी राष्ट्राध्यक्ष की भारत-यात्रा के लिए सक्रिय रूप से तैयारियां कर रहे हैं

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग वी ने 16 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और भारत की सरकारें चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की जल्द होने वाली भारत की राजकीय यात्रा के लिए सक्रिय रूप से शानदार तैयारियां कर रहे हैं, चीन को विश्वास है कि इस बार की यात्रा अवश्य सफल रहेगी।

सुश्री च्यांग वी ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की भारत यात्रा चीन के राष्ट्राध्यक्ष की 10 साल में पहली भारत यात्रा है, यह चीन और भारत की परम्परागत मित्रता को प्रगाढ़ करने, राजनीतिक विश्वास तथा विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग को गहरा करने में सकारात्मक भूमिका निभाएगी। दोनों देशों के नेता वार्ता में दोनों देशों के संबंधों के भविष्य की विकास दिशा भी निर्धारित करेगें, इस के साथ विश्व को एक संदेश भेजेगें कि चीन और भारत का विकास न केवल दोनों देशों के लिए सुअवसर है, बल्कि वह विश्व की शान्ति, स्थिरता और विकास के लिए भी सक्रिय योगदान है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान, दोनों देश अनेक सहयोग समझौते संपन्न करेगें और संयुक्त वक्तव्य भी जारी करेगें।