• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-16 15:52:20    
100 वां क्वांगचओ व्यापार मेला सुधार की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहा है

cri

हाल ही में चीन के पहले मेले, चीनी आयात वाणिज्य उत्पाद व्यापार मेला जिसे क्वांगचओ व्यापार मेला भी कहते हैं ,ने अपनी 100 वीं वर्षगांठ मनायी। पिछले 50 सालों में चीन के इतिहास का सबसे पुराना अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेले ने चीन के वैदेशिक व्यापार के विकास व खुलेपन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है और वह चीन के खुलेपन का एक प्रतीक माना जाता है।

पिछली शताब्दी के 50 वाले दशक में, पश्चिम देशों ने अभी अभी उभरे नए चीन पर आर्थिक प्रतिबन्ध व परिवहन पाबन्दी लगाना शुरू कर दिया। पश्चिम देशों के नाकेबन्दी को तोड़ने के लिए, वर्ष 1957 में चीन सरकार ने क्वांगचओ शहर में एक साल में दो बार यानी वंसत व शरद में व्यापार मेले की स्थापना करने का निर्णय लिया। चीन के वैदेशिक व्यापार केन्द्र के निदेशक चांग ची कांग का मानना है कि , प्रथम क्वांगचओ वाणिज्य उत्पाद व्यापार मेला नए चीन के खुलेपन के प्रतीक का एक हिस्सा है। श्री चांग ची कांग ने कहा इस व्यापार मेले को जमी बर्फ तोड़ने की कार्रवाई व चीन के खुलेपन का पहला दवार खोलने की पहल माना जा सकता है। इसी साल निर्यात सौदे से हासिल राशि हमारे देश की नकद विदेशी मुदा का करीब 20 प्रतिशत अधिक रहा। इस के बाद के दस सालों में यह मेला हमेशा से 20 प्रतिशत से 40 प्रतिशत के बीच उछलता रहा। इस महान करिश्मे ने हमारे देश के आर्थिक निर्माण के लिए बहुत मूल्यवान विदेशी मुद्रा कमाने में हाथ बटाया है, इसे सबसे पहला शान्ति कूटनीति का एक महत्वपूर्ण विषय भी माना जाता है।

क्वांगचओ व्यापार मेले की स्थापना ने पश्चिम देशों के प्रतिबन्ध व परिवहन पाबन्दी को तोड़ने, चीन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रों यहां तक कि सारी दुनिया के विभिन्न देशों व विभिन्न क्षेत्रों के बीच एक नयी परिस्थिति खोलने में सफलता प्राप्त की थी। उस समय से करीब 50 सालों में क्वांगचओ व्यापार मेला बेरोकटोक से चलता आया है, अब तक उसने 100 वें मेले का आयोजन कर लिया है। यह चीन के इतिहास में सबसे लम्बा, सबसे बड़े पैमाने वाला, उत्पादों की किस्में सबसे भरपूर, मेले में भाग लेने वाले व्यापारियों की संख्या सबसे ज्यादा तथा सबसे लाभांवित अन्तरराष्ट्रीय भव्य व्यापार मेला बताया जाता है, उस ने चीन के वैदेशिक व्यापार व खुलेपन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रथम क्वांगचओ व्यापार मेले में भाग लेने वाले, चीन व्यापार सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष विकटोर पर्सिवाल ने अपनी याद ताजा करते हुए कहा उस समय सीधी विमान उड़ान न होने व औपचारिकता मामलों की वजह से मुझे न्यूजीलैंड से क्वांगचओ में आने में 7 दिन लगते थे, उस समय हांगकांग से क्वांगचओ तक जाने वाली रेल गाड़ी में यात्री बहुत ही कम थे। जबकि आज न्यूजीलैंड से क्वांगचओ तक केवल 10 घन्टे लगते हैं, मैं हांगकांग से क्वांगचओ की रेल गाड़ी में पहुंचा तो वहां क्वांगचओ जाने वाले व्यापारियों की भीड़ लगी हुई थी।

श्री पार्सिवाल की बीती कहानी से एक तरफ से क्वांगचओ के पिछले चन्द सालों के भारी परिवर्तन को देखा जा सकता है। खुलेपन व सुधार के धीरे धीरे गहन होने के चलते , क्वांगचओ व्यापार मेले का पैमाना, उत्पादों की किस्में आदि में धरती आसमान का फर्क है। 99 वें व्यापार मेले में कोई 3 खरब 20 अरब अमरीकी डालर का सौदा पटाया गया, जो 1000 गुना ज्यादा है। क्वांगचओ व्यापार मेला देश विदेश के व्यापारियों के लिए चीन के व्यापार का मौसम बारोमीटर व वायु दिशा का प्रतीक बन गया है।

आंकड़ो के अनुसार, 100 वें क्वांगचओ व्यापार मेले में 14 हजार उद्योगों व करीब 5 लाख मेहमानों ने इस भव्य मेले में भाग लिया, जो इतिहास का सबसे विशाल व्यापार मेला रहा। क्वांगचओ व्यापार मेला चीन के उद्योगों के लिए अपनी हैसियत व शक्ति को प्रदर्शित करने का अच्छा मंच रहा है और इस मंच के जरिए विदेश में कदम बढ़ाने , अन्तरराष्ट्रीय बाजार का विस्तार करने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है। बहुत से उद्योगों ने क्वांगचओ व्यापार मेले में भाग लेने को विदेश की ओर कदम बढ़ाने का एक विकल्प चुना है।

वर्ष 2002 में क्वांगतुंग प्रांत के ची काओ एयर कंडिशन कम्पनी ने पहली बार क्वांगचओ व्यापार मेले में एक करोड़ अमरीकी डालर का सौदा पटा लिया, जो एक साल पहले के निर्यात का पांच गुना अधिक रहा। क्वांगतुंग ची काओ शेयर कम्पनी के महा प्रबंधक ली सिन हाओ का मानना है कि ची काओ एयर कन्डीशन कम्पनी अधिकाधिक क्वांजचओ व्यापार मेले के साथ बन्ध चुकी है। उन्होने कहा अन्तरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने के लिए हम क्वांगचओ व्यापार मेले से अलग नहीं रहे सकते हैं। क्योंकि क्वांजचओ व्यापार मेला हमारे सौदा पटाने का सबसे बड़ा मंच बन गया है, यह विदेशों में अपना स्टाल खोलने के खर्चे से कम ही नहीं, सौदे पटाने की संख्या भी विशाल है, इस लिए हम क्वांगचओ व्यापार मेले का शुक्रियाअदा करते हैं, वो हमारे लिए समृद्धी व सुख लेकर आने के साथ शानदार भविष्य भी लेकर आया है।

वर्तमान क्वांगचओ व्यापार मेला चीन के खुलेपन की एक खिड़की बन गयी है। क्वांगचओ की इस खिड़की से हम दुनिया की जानकारी हासिल कर सकते हैं, और दुनिया भी चीन को समझ सकती है। देश विदेश के व्यापारियां यहां आकर सूचनाओं का आदान प्रदान , सौदा पटाने , ब्रांडो की सिफारिश व उत्पादों की खरीददारी पर आमने सामने बातचीत कर सकते हैं। यहां से चीन की सामग्रियां दुनिया के कोने कोने में भेजी जा सकती है।

चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 100 वें क्वांगचओ व्यापार मेले के उदघाटन समारोह में कहा कि क्वांगचओ व्यापार मेले ने चीन के पिछले दसेक सालों के खुलेपन व सुधार की प्रगति को दर्शाया है। उन्होने कहा क्वांचओ व्यापार मेला चीन के खुलेपन की एक झलक है। क्वांगचओ व्यापार मेले के आयोजन से चीन के खुलेपन का कदम कहीं अधिक बढ़ गया है। क्वांजचओ व्यापार मेले के आधी शताब्दी के दौर में, उसने नए चीन के खुलेपन के इतिहास व चीन के सुधार तथा वैदेशिक व्यापार के नए विकास को बेहतरीन रूप से प्रदर्शित किया है, जाहिर है कि चीन का खुलेपन का रास्ता अधिकाधिक विशाल होगा। चीन के पूर्ण खुलेपन की स्थिति अब परिपक्व हो गयी है।

वैदेशिक व्यापार में संतुलन मुनाफा व इस से उत्पन्न झगड़ों व एक दूसरे के बीच अनबनी वर्तमान चीन के वैदेशिक व्यापार के आगे खड़ी एक गंभीर समस्या है। इस हालात को देखते हुए व और अच्छी तरह वैदेशिक व्यापार व खुलेपन से मेल बिठाने के लिए, चीन ने 101 वें व्यापार मेले , क्वांगचओ व्यापार मेले के नाम को बदल कर चीनी आयात निर्यात व्यापार मेले के नाम में बदल दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि एक शब्द के फर्क ने चीन के वैदेशिक व्यापार के निर्यात को महत्व देने के साथ, अधिकाधिक आयात पर भी महत्व देने शुरू कर दिया है, ताकि आयात निर्यात में बुनियादी संतुलन बना रहे।

भविष्य में क्वांगचओ का यह व्यापार मेला बाजारीकरण, पेशावरकरण व अन्तरराष्ट्रीयकरण की दिशा में विकसित होता जाएगा, चीन जल्द से जल्द संबंधित अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी संगठन में हिस्सा लेने की कोशिश करेगा , ताकि सकरात्मक रूप से दुनिया के व्यापार प्रदर्शनी मंच में अपना सहयोग व योगदान प्रदान कर सके।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040