वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के महा सचिव नुंग डुक मान और वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष नगुयेन मिन्ह ट्रेट के निमंत्रण पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय कमेटी के महा सचिव, राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 15 तारीख को वियतनाम के तीसरे बड़े शहर दा नुंग पहुंचकर वियतनाम की राजकीय यात्रा शुरू की।
श्री हू चिन थाओ ने डा नुंग हवाई अड्डे पर अपने लिखित व्याख्यान में कहा कि चीन और वियतनाम दोनों देश एक दूसरे की भूमि से जुड़े मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश हैं, दोनों देशों की जनता की परम्परागत मित्रता का बहुत पुराना इतिहास है।
श्री हु चिन थाओ ने कहा कि उनकी आशा है कि उन की मौजूदा यात्रा से दोनों देशों की परम्परागत मित्रता अधिक प्रगाढ़ होगी, दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विकास और अधिक आगे बढ़ेगा, ताकि दोनों देशों के स्नेहपूर्ण पड़ोसी संबंध व सर्वोतोमुखी सहयोग संबंध एक नयी मंजिल पर पहुंच सके।
वियतनाम श्री हू चिन थाओ की एशिया-यात्रा का पहला पड़ाव है। यात्रा के दौरान, वह हनोई में आयोजित एपेक के नेताओं के 14 वें अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लेगें। इस के बाद , वह लाओस, भारत और पाकिस्तान की यात्रा भी करेगें।
|