चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 15 तारीख को पेइचिंग से वियतनाम के लिए रवाना हो गए हैं। वह इस बार वियतनाम, लाओस, भारत और पाकिस्तान चार देशों की राजकीय यात्रा करेगें और वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित एपेक नेताओं के 14 वें अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लेगें।
यह चीनी उच्च नेता की इस साल में एशिया क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण राजनयिक गतिविधि है। चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इस बार की यात्रा चीन और उक्त चार देशों के साथ के संबंध को सर्वोतोमुखी रूप से आगे बढ़ाने में भारी महत्व रखती है और उसका दूरगामी प्रभाव होगा, यह एशिया प्रशांत क्षेत्र सहयोग के लिए भी भारी महत्व रखती है।
|