चीन द्वारा पेशाब और लार नमूने का प्रयोग कर एड्ज रोग की जांच करने की नयी तकनीक चीन में बन गयी है। चीनी औषधि व जैविकी उत्पाद आकलन विभाग के विशेषज्ञ श्री वांग यो छुन ने 22 तारीख को एक संबंधित संगोष्ठी में कहा कि चीन के चार उद्योग इस नयी किस्म की तकनीक का निर्माण कर सकते हैं। नयी तकनीक से जांच नमूनों की सरलता से जांच की जा सकती है और लहु नमूने की परम्परागत जांच तकनीक की तुलना में लोगों की त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, इस से चिकित्सकों व जांच परीक्षण के मरीजों को लहु के जरिए एड्ज व हेपैटाइटिस बी रोग के फैलने की चिन्ता से मुक्त किया जा सकता है।
|