• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-14 19:16:39    
चीन और पाकिस्तान ने बुनियादी रूप से मुक्त व्यापार क्षेत्र वार्ता पूरी कर ली है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग वी ने 14 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और पाकिस्तान ने बुनियादी रूप से मुक्त व्यापार क्षेत्र वार्ता को पूरा कर लिया है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुश्री च्यांग वी ने कहा कि वर्तमान में पेइचिंग में आयोजित चीन और पाकिस्तान मुक्त व्यापार क्षेत्र की पांचवी दौर की वार्ता में , चीन और पाकिस्तान ने बाजार प्रवेश व मुक्त व्यापार समझौता दस्तावेज पर मतैक्य हासिल कर लिया है और सार्थक प्रगति प्राप्त की है।

चीन और भारत के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना करने या न करने के सवाल का जवाब देते हुए सुश्री च्यांग वी ने कहा कि चीन और भारत के बीच व्यापार प्रबंध को मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं कहा जा सकता है, बल्कि वह एक क्षेत्रीय व्यापार बन्दोबस्त है। वर्ष 2005 की अप्रेल को चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ की भारत यात्रा के दौरान, दोनों पक्षों ने चीन-भारत क्षेत्रीय व्यापार बन्दोबस्त की संभावना को तलाशने पर मतैक्य हासिल किया था।