• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-11-14 14:20:40    
छैइ यी लिन का नया एल्बम नर्तकी

cri

वर्ष 2006 में चीनी पोप संगीत क्षेत्र की सब से महत्वपूर्ण कार्यवाही है कि सुप्रसिद्ध थाइवानी गायिका छैइ यी लिन ने बाए ड्ये संगीत कंपनी के साथ अनुबंध किया है। इस के लिए संवाददाता सम्मेलन के आयोजन के तीन महीना बाद ही छैइ यी लिन ने नयी कंपनी में भाग लेने के लिए नर्तकी नामक अपना पहला एल्बम जारी किया, जिस ने संगीत प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है । आज के कार्यक्रम में मैं आप लोगों को चीनी पोप गायिका छैइ यी लिन द्वारा गाये गये गीतों और उन के नये एल्बम का परिचय करूंगी।

--- गीत 1 उद्गार ---

श्रोता दोस्तो, आप सुन रहे हैं छैइ यी लिन के नये एल्मब का एक गीत उदगार । गीत के बोल में पूर्व के प्रेमी से मिलने के समय अपनी हल्की हल्की अवसाद अभिव्यक्त हुई है । गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार हैः

जुदा होने के बाद हम दोस्त बने हैं

हम फिर मासूम नहीं रहे

भविषय की ओर हम मुस्कराते देखेंगे ।

समय गुजरा है

बीता अनुभव और मूल्यवान है

उस समय की खुशी की याद हम दोनों की याद में है ।

अखिरकार मैं कह सकती हूं

मैं एकांत नहीं रहती हूं

पछताना महसूस नहीं करती हूं ।

आप कैसे हैं

कितना अल्पभाषी उद्गार है

मैं हंस पड़ी, दुविधा से मुक्त हुई ,

कामना है

हम भविषय में खुश रहें ।

दोस्तो, अब आप ने सुना छैइ यी लिन द्वारा गाया गया उद्गार नामक गीत। छैइ यी लिन का वर्ष 1980 में थाइवान में जन्म हुआ और वर्ष 1999 में उस का पहला एल्बम जारी किया गया। शुरू शुरू में उन के कैरियर विकास का रास्ता सुगम नहीं था , उन का नाम हमउम्र वाले अन्य गायिकाओं से मशहूर नहीं था । वर्ष 2001 में चौथा एल्बम जारी होने के बाद छैइ यी लिन अपने शिक्षा सवाल के कारण संगीत क्षेत्र से हट गयी।

लेकिन दो वर्षों के बाद वर्ष 2003 में छैइ यी लिन मेरे 72 बदलाव नामक एल्बम के साथ फिर संगीत क्षेत्र में वापस लौटी। एल्बम के नाम की भांति छैइ यी लिन ने अपनी नयी परिवर्तित सूरत से गीत प्रेमियों को आश्चर्यचकित कर दिया, चाहे उन के व्यक्तित्व में हो या गायन की शैली में हो , उन की मोहकता ने सभी को वशीभूत किया है। इस एल्बम और बाद में जारी दुर्ग और जे-गेम नामक दो एल्बम के सहारे उन्होंने चीनी भाषी संगीत क्षेत्र में रानी बराबर स्थान कायम किया।

संगीत क्षेत्र में बड़ी सफलता प्राप्त होने के बाद छैइ यी लिन ने अचानक सोनी सीडी कंपनी को छोड़ने का फैसला किया और बाइ ड्ये कंपनी के साथ अनुबंध किया। इस केबाद उन्होंने अपना नया एल्बम नर्तकी जारी किया और एल्बम की बिक्री मात्रा अल्प समय के भीतर भी अभूतपूर्व चढ़ी और उन की गायन तकनीक भी असाधारण रूप से उन्नत हो गयी, जिस से छैइ यी लिन के गीत प्रेमियों को विश्वास हुआ है कि छैइ यी लिन प्रगति करती रहेगी ।

--गीत 2 आदर्श की खोज---

श्रोता दोस्तो, आप सुन रहे हैं छैइ यी लिन द्वारा गाये गये गीत फैशन की खोज । गीत में कहा गयाः

फैशन में आदर्श स्त्री की ताकत होती है

खुबसूरती में सुन्दर आत्मा गर्भित है

उस की शानदार रोशनी से

सभी लोगों का ध्यान आकर्षित है ।

केवल प्यार समझने वाला ही एक कीस का हकदार है

मेरा प्यार मुक्त हुआ

मुझे तुम्हरी ही आवश्यकता है ।

सब से सुंदर लड़की कौन है

जो लड़के का मन जीत लेगी

आदर्श के स्वभाव में है

अनंत फैशन में होगी ।

दोस्तो, अभी आप ने सुना छैइ यी लिन के नये एल्बम में आदर्श की खोज नामक गीत। छैइ यी लिन तेज और बुलंद ताल वाले गीत गाने में कुशल हैं, जब कि त्वरित गति वाला गीत गीत प्रेमियों को अधिक पसंद होता है। एल्बम का प्रमुख गीत नर्तकी इसी शैली का सब से अच्छा प्रतिनिधि वाला गीत है। अगला गीत हम सुनाएंगे छैइ यी लिन का यह नया गीत नर्तकी ।

---गीत 3 नर्तकी---

श्रोता दोस्तो, आप सुन रहे हैं छैइ यी लिन द्वारा गाये गये गीत नर्तकी। बड़ी सफलता प्राप्त होने के बावजूद छैइ यी लिन की गीत गाने की तकनीक विवादास्पद बराबर बनी रही है। कुछ लोगों के विचार में वे केवल तेज गति के साथ सरल ताल पर नाचते फिरते गाना जानती हैं। लेकिन उन के नये एल्बम नर्तक में उद्गार , झूठ आदि गीत धीरमी गति वाले हैं , जिस से उन की आवाज में गर्माहट व कोमलता प्रफुल्लित होती है , वह गीत प्रेमियों को बहुत प्रभावित करती है। अगले गीत के लिए आप सुनिये छैइ यी लिन की आवाज में झूठ नामक गीत ।

---गीत 4 झूठ---

दोस्तो, आप सुन रहे हैं छैइ यी लिन द्वारा गाये गये गीत झूठ। गीत के बोलः

अकेलापन का एहसास हुआ ,

दिल का धड़कन तुम्हारे मौन के साथ बन्द हो गया,

मेरा सुख तुम्हारी गोद में खोया

प्रारंभिक प्यार तुम द्वारा फेंका गया ।

भीड़ से गुजरा ,

रास्ते से गुम गया ,

जो सब मिले ,

वो सभी नींद के इशारे ।

मुझे परेशानी से उबारे

मुझे झूठ का सहारा दे

मैं एक सेकंड का आलिंगन चाहती हूं

चाहे वह तुम्हारी झूठ हो , या सच ।