रामपुर उत्तर प्रदेश के शीराज अहमद ने पत्र के शुरू में लिखा है कि खुदा से दुआ करते हैं कि आप सकुशल होंगे ।
शीराज अहमद ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि आप के प्यार का जितना भी शुक्रिया अदा करे , वह कम होगा, क्योंकि हमारे पत्र न लिखने पर भी आप ने हमें इस तरह समझा , जिस तरह एक मित्र दूसरे मित्र को समझता है । हम आप को पत्र लिख करहे हैं और कुछ प्रतियोगिता के प्रविष्टियां भी भेज रहे हैं , आशा करते हैं कि आप हमें अपनी प्रतियोगिता में शामिल करेंगे । हम आप का प्रत्येक कार्यक्रम प्रतिदिन सुनते हैं, आज का तिब्बत , चीन का इतिहास इत्यादि को बहुत प्यार लगता है ।
शीराज अमहद के पत्र के बाद मेरे पास है भगलपुर बिहार के इसराइल अंसारी का पत्र , इसराइल अंसारी भी हमारे सी .आर .आई के हिन्दी विभाग के पुराने श्रोता हैं , पिछले कुछ सालों में आप के अनेक पत्र भी आये थे , इस नए पत्र में आप ने यही लिख कर बताया है कि 28 जून के कार्यक्रम में चांगसी प्रांत के लांगछांग शहर के बारे में दी गई जानकारी काफी अच्छी लगी तथा ज्ञान में वृद्धि हुई । इसी दिन , आर्थिक विकास व पर्यावरण संरक्षण पर चिनफङ भाई द्वारा प्रस्तुत आलेख सुन कर बड़ा मजा आया , साथ ही चीन में पर्यावरण संरक्षण पर उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत जानकारी काफी ज्ञानवर्धक लगी । इतनी अच्छी एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए चिनफह भाई और समस्त हिन्दी परिवार को बहुत बहुत धन्यावाद ।
इसराइल अंसारी ने चीन के पर्यावरण संरक्षण के बारे में प्रसारित रिपोर्ट की चर्चा के बाद तीस जून के कार्यक्रम का जिक्र भी किया , आप ने कहा है कि इस दिन के कार्यक्रम में छिंगहाई तिब्बत पठार पर रेल मार्ग पर किए जा रहे कार्यक्रमों का विस्तारपूर्वक आलेख अच्छा लगा । इस से तिब्बती पठारी क्षेत्र के रेल मार्ग की स्थिति से अवगत हुआ ।
इसी दिन,जीवन और समाज में ओफापिंग के जीवन पर दी गई जानकारी सभी क्लब सदस्यों को भाया तथा सभी सदस्यों ने इस की प्रशंसा लिखने का मुझ से आग्रह किया । आशा है कि ऐसे अच्छे अच्छे कार्यक्रम पेश करते रहेंगे तथा हम लोगों को चीन के अन्य मेहनतकश लोगों से भेंटवार्ता सुनवाते रहेंगे ।
इसराइल अंसारी हमारा पुराना श्रोता है , मैं समझती हूं कि उन के पत्रों पर हमारी तरफ से ज्यादा कहना जरूरी नहीं है , सिर्फ उम्मीद करती हूं कि आप के नए नए पत्र आएंगे ।
जगदीशपुर बिहार के अनिल कुमार केशरी का पत्र , जो इस प्रकार हैः मैं अनिल कुमार केशरी आप सभी को सधन्यावाद . आप लोगों का चाइना डुडे मैगजीन पा कर बेहद ही खुशी हुई । यह मेरा पांचवां पत्र है , मैं आप लोगों का कार्यक्रम नियमित रूप से सुनता हूं । मैं ने चाइना डुडे पढ़ी , वह मुझे बहुत ही ज्ञानवर्धक लगी । उस के कवर पेज बहुत ही लुभावने लगे । मैं आप लोगों की वेबसाइट भी देखता हूं , जो मुझे अच्छी लगती है । आप लोगों का भेजा हुआ मैगजिन मैं ने अपने दोस्तों को दिखाया , उन्हें भी अच्छा लगा ।
मैं आप लोगों का आभारी हूं ,मैं आप लोगों का पत्र मित्रता करने केलिए अपने मित्रों को भी आप का लिफाफा दिया।
मुझे बड़ी खुशी हुई है कि अनिक कुमार केशरी को चाइना डुडे पत्रिका बेहद अच्छी लगी और अपने मित्रों को भी दिखाया । आप सी .आर .आई की हमारी हिन्दी वेबसाइट भी देखते हैं , हमें उम्मीद है कि आप हमारी वेबसाइट के बारे में अपनी राय विस्तार से लिख कर भेजेंगे , ताकि हमें मालूम होगा कि हमारी वेबसाइट असम में कैसी होगी । आप के पत्र के इंतजार में है ।

|