|

आगामी पांच सालों में चीन के शहरों व कस्बों में और चार करोड़ 50 लाख रोजगार मौका दिलाने का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा और दर्ज बेरोजगारी दर पांच प्रतिशत तक नियंत्रित होगी । चीनी श्रम व सामाजित प्रतिभूति मंत्रालय के संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि चीन रोजगार में वृद्धि बरकरार रखने के लिये विविधतापूर्ण कदम उठायेगा ।
चीन ने हाल ही जारी श्रम व सामाजित प्रतिभूति कार्य विकास का कार्यक्रम नामक दस्तावेज में स्पष्टतः पेश किया है कि भावी पांच सालों में चीनी श्रम व प्रतिभूति कार्य के विकास के प्रमुख लक्ष्यों में से एक रोजगार में निरंतर वृद्धि बरकरार रहना है ।
चीनी श्रम व सामाजिक प्रतिभूति मंत्रालय के पदाधिकारी ने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये गैर सार्वजनिक मिल्किलय वाले अर्थितंत्र के विकास को बढावा देना और अधिक संपूर्ण रोजगार सेवा व्यवस्था स्थापित करना जरूरी है ।
|