चीन की राष्ट्रीय आंकड़े ब्युरो ने एक परंपरा सी बना ली है की हर एक वर्ष चीन में एक सौ सर्वविकसित कांउटीयों की एक सूची बनाए और प्रदर्शित करें।
इस वार्षिक परंपरा के अंतर्गत इस साल के सितंबर के माह में, चीन की अक्तूबर माह की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टीयों के कुछ ही दिन पहले जारी की गये।
यह सूची से चीन के कांउटीयों में एक वर्ष की परिवर्तनों के बारे में विस्तृत जानकारीयाँ देती हैं जो एक समय मुख्य रुप से खेती पर निर्भर हुआ करते थे, जहां आम लोगों की आर्थिक गतिविधियाँ काउंटी तक ही सीमित हुआ करती थी जो कुछ औद्योगिक शहरों की अवस्था के विपरीत थी।
पिछले दो दशकों में, कई काउंटीयों में, खास करके समुद्र तट के पास कुछ बसे शहर अपने किसानीय छवि को मिटाने में लगे हुए हैं जो आम तौर पर चीन में पिछड़ेपन और गरीबी से जोड़ा जाता है।
कई बड़े क्षेत्रों में छोटे छोटे कारखानों और व्यापार मेलाओं से ले कर बड़े कारखानों में और विदेशी विक्रेता सेवाओं तक, यहां के लोगों ने इन क्षेत्रों की तस्वीर ही बदल डाली।
आज एन क्षेत्रों में बड़े पैमाने में स्वयं ही कई सारे लोग औद्योगिकरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जी डी पी के आधार पर, क्षेत्रीय सरकारों को कर भरने के आधार पर और औशत आय के आधार पर, इन क्षेत्रों ने दिन दुगुनी और रात तिगुनी आर्थिक तरक्की की हैं।
राष्ट्रीय आंकड़े ब्युरो के आंकड़ें, हर एक साल की ही तरह ये बताते हैं की सबसे अधिक प्रगति करने वाले काउंटी चीन के पूर्व और दक्षिण क्षेत्रों में स्थित हैं, इनमें अधिकाँस काउंटीयाँ समुद्र के तट में स्थित हैं।
सूचि के पहले 11 काउंटीयों में, चिआंगसु, जो शांगहाई के उत्तर में स्थित है, और चीन की सबसे बड़ी बंदरगाह है, के सात काउंटी हैं। पूरे सौ काउंटीयों की सूचि में 17 काउंटी चिआंगसु प्रांत के हैं।
इसके मुकाबले में चचीआंग, जो शांगहाई के दक्षिण में स्थित में है, के तीस काउंटीयों का नाम इस वर्ष की सूचि में हैं।
कुआंगतुंग प्रांत के आठ काउंटी इस वर्ष की सूचि में हैं जो पिछले साल के मुकाबले में दो की कमी आयी है। इसके मुकाबले शांगतुंग जो चीन की उत्तरी क्षेत्र में समुद्री तट पर स्थित हैं, के कुल मिलाकर 22 काउंटी हैं।
चीन के पशचिम क्षेत्रों के केवल तीन काउंटी इस वर्ष की सूचि में हैं। वर्ष 2005 के आंकड़ों के अनुसार उस वर्ष के सौ काउंटीयाँ चीन की सारे काउंटीयों की आर्थिक योगदान में 25 फीसदी योगदान सौ काउंटीयों की हैं, और कर के आधार पर उनका योगदान 30 फीसदी है ।
जबकि इनसे चीन के समुद्र तट में स्थित शहरों में आई आर्थिक स्थिति में सुधार में हमें बताती हैं, उनसे यह भी पता लगता है की चीन के बाकी हिस्सों में अभी भी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
चीन के अंदरी और समुद्र तट में स्थित क्षेत्रों में आर्थिक अंतर काफी बड़ी है।
इस विशाल अंतर की एक वजह यह है की आर्थिक स्थर पर विकसित क्षेत्रों की सफलता का राज है उनकी भौगोलिक स्थिति और उनके निर्यात जबकि अंदर के क्षेत्र चीन में हुई बिक्रियों पर आधारित हैं जिसकी मात्रा काफी कम हैं ।
इससे साफ पता लगता है की जो क्षेत्र चीन में व्यापार करते हैं उन्हें काफी मुशकिलों का सामना करना पड़ता है। किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकास लाने के लिए चीन को अपने राष्ट्रीय बाजार में एकाधिकारों को समाप्त करना होगा और उसे प्रतियोगितात्मक बनाना होगा।
|