चीनी जनरल कस्टम कार्यालय द्वारा आठ तारीख को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले दस महीनों में चीनी विदेशी व्यापारिक आयात-निर्यात की कुल रकम 14 खरब 20 अरब अमरीकी डॉलर को पार गई ।
आंकड़ों से पता चला है कि चालू वर्ष के पहले दस महीनों में चीनी विदेशी व्यापारिक आयात-निर्यात की कुल रकम में गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, इस में निर्यात व आयात की रकम में अलग-अलग तौर पर बीस प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है।
इस के पहले चीनी सहायक वाणिज्य मंत्री फ़ू जी यिंग ने कहा था कि चालू वर्ष में चीनी निर्यात-आयात की कुल रकम 17 खरब अमरीकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना होगी ।
|